नई दिल्लीः मुंबई और मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट के बाद महामारी को लेकर चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. इसी मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सरकार अपनी तरफ़ से हर तरह की तैयारी कर रही है लेकिन लोगों को अपना बचाव करना होगा.
उन्होंने इसे प्रदूषण से जोड़ते हुए कहा कि कोरोना और प्रदूषण दोनों ही लोगों के फेफड़ों पर हमला करते हैं, कोरोना से हम लड़ ही रहे हैं अब प्रदूषण से भी लड़ना होगा.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी कर रहा है. लोग सावधानियां बरत रहे हैं. बस यही उपाय है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण बढ़ा तो कोरोना और प्रदूषण का डबल अटैक हो जाएगा. ऐसे में लोगों से अपील है कि अपने स्तर पर दोनों को रोकने और बचने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें- त्योहार के मौसम में कोरोना से सावधान ! कोविड-19 के ब्रिटेन वाले वैरिएंट AY.4.2 ने बजाई खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में डेंगू के 28 नए मरीज, अक्टूबर में कुल 521 मामले
राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. पॉज़िटिविटी रेट घटकर 0.06 फ़ीसदी हो गया है. हालांकि दूसरे राज्यों से आ रही खबरें थोड़ी परेशान करने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में SARS CoV 2 के डेल्टा वेरिएंट के सबलाइन के मामलों का पता चलने के बाद भारत की कोरोना जीनोमिक निगरानी परियोजना हाई अलर्ट पर है.