नई दिल्ली: MCD चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी लगातार चुनावी जमीन को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने घोषणा की है कि 15 अक्टूबर से झुग्गी सम्मान यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
दिल्ली बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 29 नवंबर तक चलेगी. बीजेपी का प्लान है कि इस बीच 33 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएं. इससे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों की समस्याओं को उठाया जाएगा. साथ ही केंद्र द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी झुग्गियों में रह रहे लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष द्वारा लोगों का सम्मान भी किया जाएगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव भले ही अगले साल होने हों, लेकिन इन चुनाव को लेकर राजधानी का सियासी पारा पूरी तरीके से गर्माता जा रहा है और राजनीतिक दलों के बीच खींचतान भी अब देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के द्वारा अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि जनता के बीच में अपनी खोई हुई पकड़ को दोबारा वापस बनाया जा सके.
दिल्ली बीजेपी के द्वारा गैर आधिकारिक तरीके से आगामी वर्ष में होने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर तैयारियां पूरे जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं. पार्षदों द्वारा लगातार प्रदेश कार्यालय के चक्कर भी लगाए जा रहे हैं. ताकि आगामी चुनाव में अपने टिकट को कंफर्म किया जा सके. वहीं 17 सितंबर से लगातार दिल्ली बीजेपी के द्वारा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है.
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली बीजेपी के द्वारा पहले जन आशीर्वाद यात्रा उसके बाद सेवा और समर्पण अभियान के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं. ताकि दिल्ली की जनता के बीच में जाकर ना सिर्फ भाजपा द्वारा शुरू की गई जन कल्याण योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके बल्कि ग्राउंड लेवल पर बीजेपी की जड़े और मजबूत की जा सके. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर पार्टी के संगठन को भी मजबूत किया जा सके.
इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 अक्टूबर से दिल्ली भाजपा राजधानी में एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत दिल्ली के अंदर झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा और इस पूरे अभियान को झुग्गी सम्मान यात्रा की संज्ञा दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी नमो एप,वॉट्सएप ग्रुप की रणनीति अपनाएगी
इस पूरे अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से होगी और यह पूरी सम्मान यात्रा 29 नवंबर तक लगातार चलेगी. इस यात्रा के दौरान दिल्ली बीजेपी के द्वारा पहले चरण में 33 अलग-अलग विधान सभाओं को कवर किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों तक दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा चलायेगी यमुना सफाई अभियान, 71 स्थानों पर होगा कार्यक्रम
प्रेस वार्ता में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपनी बात रखते हुए दिल्ली सरकार के पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते सात साल में दिल्ली सरकार ने झुग्गियों ओर सेवा बस्तियों में रह रहे लोगों को सुविधाएं देने के लिए कोई काम नहीं किया है.
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि झुग्गी में रह रहे लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा, लेकिन आज तक दिल्ली में एक भी झुग्गी में रह रहे व्यक्ति या फिर परिवार को पक्का मकान नहीं दिया गया है. साथ ही साथ झुग्गियों ओर सेवा बस्तियों में रह रहे लोगों को कोरोना काल के समय में राशन कार्ड ना होने पर भी राशन देने का वादा भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था, लेकिन किसी भी व्यक्ति को जिसके पास राशन कार्ड नहीं था. उसे राशन की सुविधा दिल्ली सरकार के द्वारा नहीं दी गई.