नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने कोरोना महामारी के दौरान मोहल्ला क्लीनिक को फेल बताया है. उन्होंने रविवार को वीडियो जारी कर बताया कि दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिक बंद पड़े हैं.
एक हजार में से 496 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए
बीजेपी नेता विजय जौली ने बताया है कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक फेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 2015 में जब पहला मोहल्ला क्लीनिक केजरीवाल सरकार के द्वारा खोला गया था तो उस समय वादा किया गया था कि 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे जिनमें से 496 खोले गए और उनमें से 270 बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा जब दिल्ली के स्कूलों में वैक्सीन दी जा सकती है तो ऐसा कार्य मोहल्ला क्लीनिक में क्यों नहीं हो सकता. इससे साबित होता है कि दिल्ली सरकार का वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लीनिक कोरोना काल में फेल हुआ है.
ये भी पढ़ें- जानिए, पोस्टर लगाने वालों से लेकर राजनेताओं तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस
साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का सालाना बजट 70 हजार करोड़ का है जिसमें से 10 हजार करोड का बजट स्वास्थ्य के लिए है लेकिन दिल्ली में अस्पताल नहीं है ऑक्सीजन नहीं है दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री से इस बात का पूछना चाहती है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढे हैं. जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जा रहा है.