ETV Bharat / state

MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा - एमसीडी नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह

दिल्ली बीजेपी ने नगर निगम के स्कूलों में वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. MCD का वार्षिक छात्र वर्दी भत्ता 1100 से काट कर 600 रुपए कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 6:18 PM IST

प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने नगर निगम के शिक्षा विभाग में गंदी राजनीति के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा पार्षर्दों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र निगम आयुक्त को शिक्षा विभाग में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर ज्ञापन देगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह दुखद है कि मंत्री आतिशी और डॉ. शैली ओबेरॉय जिस दिन से एमसीडी में सत्ता में आई हैं, तब से स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री आतिशी अक्सर छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने का दावा करती हैं, लेकिन सच्चाई है कि जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से एमसीडी के स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 तक एमसीडी के सभी छात्रों को वार्षिक वर्दी भत्ते के रूप में 1100 रुपए मिलते थे, लेकिन शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के अधीन एमसीडी प्रशासन ने वार्षिक वर्दी भत्ते में कटौती कर इसको 600 रुपए कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल तक एमसीडी स्कूलों के सभी छात्रों को वर्दी भत्ता मिलता था. लेकिन इस बार केवल छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही वर्दी भत्ता मिलेगा.

BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह देखना शर्मनाक है. AAP नेतृत्व ने स्कूल यूनिफॉर्म जैसी बुनियादी जरूरत के लिए छात्रों को जाति के आधार पर बांट दिया है. इससे भी ज्यादा चैंकाने वाली बात यह है कि पिछले शैक्षणिक वर्ष तक वर्दी भत्ता एमसीडी फंड से दिया जाता था. जबकि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्व शिक्षा अभियान फंड से इसका उपयोग किया गया.

नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आतिशी और शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम स्कूलों का बुनियादी ढांचा सुधारने के झूठी दावे की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि निगम ने केजरीवाल सरकार से मिला तीन क्वार्टर का शिक्षा फंड कर्मचारी वेतन वितरण में दुरूपयोग कर दिया और अब स्कूलों में छात्र सुविधा में कटौती की जा रही है.

  1. ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति
  2. ये भी पढ़ें: कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता साफ, 107 पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने नगर निगम के शिक्षा विभाग में गंदी राजनीति के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा पार्षर्दों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र निगम आयुक्त को शिक्षा विभाग में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर ज्ञापन देगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह दुखद है कि मंत्री आतिशी और डॉ. शैली ओबेरॉय जिस दिन से एमसीडी में सत्ता में आई हैं, तब से स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री आतिशी अक्सर छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने का दावा करती हैं, लेकिन सच्चाई है कि जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से एमसीडी के स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 तक एमसीडी के सभी छात्रों को वार्षिक वर्दी भत्ते के रूप में 1100 रुपए मिलते थे, लेकिन शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के अधीन एमसीडी प्रशासन ने वार्षिक वर्दी भत्ते में कटौती कर इसको 600 रुपए कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल तक एमसीडी स्कूलों के सभी छात्रों को वर्दी भत्ता मिलता था. लेकिन इस बार केवल छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही वर्दी भत्ता मिलेगा.

BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह देखना शर्मनाक है. AAP नेतृत्व ने स्कूल यूनिफॉर्म जैसी बुनियादी जरूरत के लिए छात्रों को जाति के आधार पर बांट दिया है. इससे भी ज्यादा चैंकाने वाली बात यह है कि पिछले शैक्षणिक वर्ष तक वर्दी भत्ता एमसीडी फंड से दिया जाता था. जबकि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्व शिक्षा अभियान फंड से इसका उपयोग किया गया.

नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आतिशी और शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम स्कूलों का बुनियादी ढांचा सुधारने के झूठी दावे की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि निगम ने केजरीवाल सरकार से मिला तीन क्वार्टर का शिक्षा फंड कर्मचारी वेतन वितरण में दुरूपयोग कर दिया और अब स्कूलों में छात्र सुविधा में कटौती की जा रही है.

  1. ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति
  2. ये भी पढ़ें: कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता साफ, 107 पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन के प्रस्ताव को मंजूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.