नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में पार्टी के नौ बागी उम्मीदवारों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अगले छह साल के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर (Delhi BJP suspends 11 rebel candidates from party for 6 years) दिया है. ये सभी नेता बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा के द्वारा आधिकारिक पत्र जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवार के रूप में खड़े लोग अनुशासनहीनता कर रहे हैं. यह उनकी पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है, जिसको देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देशानुसार इन सभी नौ कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता अगले छह वर्ष के लिए निलंबित की जाती है.
ये भी पढ़ेंः टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह यादव की जमकर पिटाई, Video Viral
-
Delhi BJP suspends 11 rebel candidates from the party for 6 years pic.twitter.com/7zsKKI8iMa
— ANI (@ANI) November 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi BJP suspends 11 rebel candidates from the party for 6 years pic.twitter.com/7zsKKI8iMa
— ANI (@ANI) November 21, 2022Delhi BJP suspends 11 rebel candidates from the party for 6 years pic.twitter.com/7zsKKI8iMa
— ANI (@ANI) November 21, 2022
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा जिन नौ बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया गया है, उनके नाम निम्न है: वार्ड नंबर 35 से गजेंद्र दलाल, वार्ड 91 से राजकुमार खुराना, वार्ड 111 से रविंद्र सिंह, वार्ड 127 से अंतिम गहलोत, वार्ड 136 से पूनम चौधरी, वार्ड 174 से महावीर सिंह, वार्ड 174 से धर्मवीर सिंह, वार्ड 200 से रीनू जैन, वार्ड 210 से शमा अग्रवाल, वार्ड 210 से वीरेंद्र अग्रवाल और वार्ड 250 लवलेश शर्मा.