नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक दिल्लीवासी के रूप में आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि दिल्ली आज विश्व के शीर्ष दस सम्मेलन स्थानों की सूची में शामिल हो गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम दिल्ली के लोग इस अद्भुत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (IECC) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने दुनिया भर से कई प्रशासनिक एवं व्यापारिक लोगों का सम्मेलन बुलाया है, जिससे दिल्लीवासियों के लिए व्यापार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 3000 सीटर एम्फीथिएटर, 7000 सीटर प्लेनरी हॉल और 7000 वर्ग मीटर के जलाशय के साथ अब हमारे पास सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा स्थान उपलब्ध है. यह गर्व का क्षण है कि IECC प्रगति मैदान को जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर शंघाई के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ सम्मेलन स्थल कहा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह 123 एकड़ का IEEC ही अंत नहीं है, पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में भी इतना ही बड़ा कन्वेंशन सेंटर बन रहा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि ये दो केंद्र दिल्ली में पेशेवर पर्यटन को बढ़ावा देंगे. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में लाएंगे, जिससे होटल इंडस्ट्री में वृद्धि होगी और दिल्ली के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेंगे.
क्या है भारत मंडपम: IECC की इमारत का नाम 'भारत मंडपम' रखा गया है. इस कन्वेंशन सेंटर में 9 और 10 सितंबर को 18वीं G-20 बैठक होगी. सरकारी एजेंसी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी ITPO का यह कॉम्प्लेक्स 123 एकड़ में फैला है. IECC दुनिया के लीडिंग एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है. यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है.
ये भी पढ़ेंः
- पीएम मोदी की गारंटी, कहा- थर्ड टर्म में टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा भारत
- ITPO Complex Launch : नवनिर्मित सम्मेलन केंद्र 'भारत मंडपम' का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
- Kargil War: भारतीय जवानों ने खट्टे किए थे दुश्मन के दांत, जानिए इन्हीं वीर योद्धाओं से उनकी बाहदुरी की कहानी