नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए रेनोवेशन में खर्च के मुद्दे को लेकर बीजेपी आंदोलन तेज करने जा रही है. सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के नजदीक बीजेपी आज से धरना देगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सोमवार से बीजेपी सीएम आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देगी और यह मांग करेगी कि सीएम मीडिया के माध्यम से दिल्ली वासियों को अपना बंगला दिखाएं.
इससे पहले बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बंगले के अंदर जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि बंगले के रेनोवेशन में घोटाला हुआ है जब देश और दिल्ली की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही थी, तब चुपके से सीएम अपने बंगले का रिनोवेशन करा रहे थे. इसलिए बीजेपी इसका विरोध जारी रखेगी. प्रदेश बीजेपी द्वारा सीएम आवास के समीप अनिश्चितकालीन धरने के कार्यक्रम की जिम्मेदारी पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को दी गई है वह इसके संयोजक बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों से मिले जेडीयू नेता केसी त्यागी और अभय चौटाला
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में हुए रेनोवेशन को लेकर जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उस पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पहले ही मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बंगले के रेनोवेशन के आदेश, निर्देश से संबंधित दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का भी कहा है. लोक निर्माण विभाग के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और निर्माण कार्य वर्ष 2020 से 2022 के दरम्यान हुआ था.
ये भी पढ़ें : WFI controversy: बृजभूषण शरण सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं करेगी दिल्ली पुलिस!, जानिए क्यों