ETV Bharat / state

Delhi Service Act: दिल्ली बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- अराजक और भ्रष्ट शासन रणनीति का अंत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 8:29 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सर्विस बिल को लेकर सवाल उठाया था. केजरीवाल के सवालों और आरोपों का दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने करारा जवाब दिया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सेवा अधिनियम ने AAP की अराजक और भ्रष्ट शासन रणनीति का अंत कर दिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री निराश हैं, क्योंकि दिल्ली सेवा अधिनियम ने उनकी अराजक और भ्रष्ट शासन रणनीति का अंत कर दिया. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों के बयान उनकी हताशा को उजागर कर रहा है. AAP नेता अब अपने अवैध आदेशों को स्वीकार करने के लिए अधिकारियों को डराने-धमकाने में असमर्थ हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल अपने सत्ता संघर्ष पर नाटक करना बंद करें. अब उन्हें संवैधानिक दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रशासन चलाना होगा. कोई भी ईमानदार अधिकारी केजरीवाल के मंत्रियों के दबाव के आगे नहीं झुकेगा. सीएम असहज हैं क्योंकि वह अधिकारियों को गलत आदेशों का पालन करने के लिए डराने में सक्षम नहीं हैं जैसा कि उन्होंने पहले शराब नीति को लागू करते समय किया था.

  • Delhi Services Act gives license to officers to openly rebel against written orders of elected govt. And officers have started refusing to obey orders of elected Ministers. Can any state or country or institution run like this? This Act will ruin Delhi n this is what BJP wants.… https://t.co/vDGNAMPafw

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''दिल्ली सेवा अधिनियम अधिकारियों को निर्वाचित सरकार के लिखित आदेशों के खिलाफ खुले तौर पर विद्रोह करने का लाइसेंस देता है और अधिकारी निर्वाचित मंत्रियों के आदेशों को मानने से इनकार करने लगे हैं. क्या कोई राज्य या देश या संस्था इस तरह चल सकती है? यह कानून दिल्ली को बर्बाद कर देगा और भाजपा यही चाहती है. अधिनियम को यथाशीघ्र निरस्त किया जाना चाहिए.''

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

जी20 को लेकर दिल्ली बीजेपी केजरीवाल को घेरा: G-20 शिखर सम्मेलन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली के अंदर राजनीतिक पार्टियों में दिल्ली को संवारने का क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है. पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि यह कार्य दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार से एक रुपए भी फंड के तौर पर नहीं मिला है. वहीं, अब दिल्ली बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साबित करने पर लगी कि केंद्र द्वारा ही दिल्ली को सुंदर व संवारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. AAP मंत्रियों का आदेश नहीं मान रहे दिल्ली सरकार के अधिकारी, अतिशी ने किया विरोध
  2. आतिशी के सवालों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, सचदेवा ने कहा- पैसा वसूल सरकार चला रहे केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री निराश हैं, क्योंकि दिल्ली सेवा अधिनियम ने उनकी अराजक और भ्रष्ट शासन रणनीति का अंत कर दिया. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्रियों के बयान उनकी हताशा को उजागर कर रहा है. AAP नेता अब अपने अवैध आदेशों को स्वीकार करने के लिए अधिकारियों को डराने-धमकाने में असमर्थ हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल अपने सत्ता संघर्ष पर नाटक करना बंद करें. अब उन्हें संवैधानिक दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रशासन चलाना होगा. कोई भी ईमानदार अधिकारी केजरीवाल के मंत्रियों के दबाव के आगे नहीं झुकेगा. सीएम असहज हैं क्योंकि वह अधिकारियों को गलत आदेशों का पालन करने के लिए डराने में सक्षम नहीं हैं जैसा कि उन्होंने पहले शराब नीति को लागू करते समय किया था.

  • Delhi Services Act gives license to officers to openly rebel against written orders of elected govt. And officers have started refusing to obey orders of elected Ministers. Can any state or country or institution run like this? This Act will ruin Delhi n this is what BJP wants.… https://t.co/vDGNAMPafw

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''दिल्ली सेवा अधिनियम अधिकारियों को निर्वाचित सरकार के लिखित आदेशों के खिलाफ खुले तौर पर विद्रोह करने का लाइसेंस देता है और अधिकारी निर्वाचित मंत्रियों के आदेशों को मानने से इनकार करने लगे हैं. क्या कोई राज्य या देश या संस्था इस तरह चल सकती है? यह कानून दिल्ली को बर्बाद कर देगा और भाजपा यही चाहती है. अधिनियम को यथाशीघ्र निरस्त किया जाना चाहिए.''

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

जी20 को लेकर दिल्ली बीजेपी केजरीवाल को घेरा: G-20 शिखर सम्मेलन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली के अंदर राजनीतिक पार्टियों में दिल्ली को संवारने का क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है. पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि यह कार्य दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार से एक रुपए भी फंड के तौर पर नहीं मिला है. वहीं, अब दिल्ली बीजेपी भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साबित करने पर लगी कि केंद्र द्वारा ही दिल्ली को सुंदर व संवारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. AAP मंत्रियों का आदेश नहीं मान रहे दिल्ली सरकार के अधिकारी, अतिशी ने किया विरोध
  2. आतिशी के सवालों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, सचदेवा ने कहा- पैसा वसूल सरकार चला रहे केजरीवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.