ETV Bharat / state

AAP में शामिल हुए वाल्मीकि समाज के नेता, भाजपा से लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव - आप नेता दुर्गेश पाठक

संगम विहार से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके वाल्मीकि समाज के नेता संतलाल छावड़िया मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

delhi bjp and rjd leaders joined aap
आप में शामिल
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा और राजद से जुड़े कुछ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. संतलाल छावड़िया जो भाजपा के टिकट पर संगमविहार विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें दुर्गेश पाठक ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.

AAP में शामिल हुए बीजेपी और आरजेडी के नेता

रह चुके हैं सफाई आयोग के अध्यक्ष

संतलाल छावड़िया वाल्मीकि समाज के नेता हैं और दिल्ली सफाई आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले दिनों जब सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन को लेकर हड़ताल की, तब भी संतलाल छावड़िया ने उनके लिए आवाज उठाई थी. इस दौरान दिल्ली नगर निगम श्रमिक के अध्यक्ष जेपी टोंक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

राजद के उपाध्यक्ष भी AAP में शामिल हुए

दुर्गेश पाठक ने कहा कि जेपी टोंक ने सफाई कर्मियों के लिए हमेशा ही आवाज उठाई है और लाठियां खाई है. इनके अलावा, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के महासचिव इंद्रजीत यादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान संतलाल छावड़िया ने कहा कि सफाई कर्मियों के साथ भाजपा छल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-सरकार के एक साल पर सीएम केजरीवाल ने गिनाए काम, मांगा दिल्लीवालों का आशीर्वाद

भाजपा पर उठाए सवाल

संतलाल छावड़िया ने कहा कि सफाई कर्मियों के बकाया वेतन को लेकर मैंने जब आदेश गुप्ता से कहा कि आप केंद्र से फंड क्यों नहीं लेकर आ रहे हैं, तो उनका कहना था कि तीन महीने पहले इसकी फाइल भेज चुके हैं, लेकिन वो क्लीयर नहीं हो रही. छावड़िया ने कहा कि केंद्र को भी पता है कि अगर पैसे दिए तो निगम वाले खा जाएंगे. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर भी सवाल उठाया.

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा और राजद से जुड़े कुछ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. संतलाल छावड़िया जो भाजपा के टिकट पर संगमविहार विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, उन्हें दुर्गेश पाठक ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.

AAP में शामिल हुए बीजेपी और आरजेडी के नेता

रह चुके हैं सफाई आयोग के अध्यक्ष

संतलाल छावड़िया वाल्मीकि समाज के नेता हैं और दिल्ली सफाई आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले दिनों जब सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन को लेकर हड़ताल की, तब भी संतलाल छावड़िया ने उनके लिए आवाज उठाई थी. इस दौरान दिल्ली नगर निगम श्रमिक के अध्यक्ष जेपी टोंक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

राजद के उपाध्यक्ष भी AAP में शामिल हुए

दुर्गेश पाठक ने कहा कि जेपी टोंक ने सफाई कर्मियों के लिए हमेशा ही आवाज उठाई है और लाठियां खाई है. इनके अलावा, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के महासचिव इंद्रजीत यादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान संतलाल छावड़िया ने कहा कि सफाई कर्मियों के साथ भाजपा छल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-सरकार के एक साल पर सीएम केजरीवाल ने गिनाए काम, मांगा दिल्लीवालों का आशीर्वाद

भाजपा पर उठाए सवाल

संतलाल छावड़िया ने कहा कि सफाई कर्मियों के बकाया वेतन को लेकर मैंने जब आदेश गुप्ता से कहा कि आप केंद्र से फंड क्यों नहीं लेकर आ रहे हैं, तो उनका कहना था कि तीन महीने पहले इसकी फाइल भेज चुके हैं, लेकिन वो क्लीयर नहीं हो रही. छावड़िया ने कहा कि केंद्र को भी पता है कि अगर पैसे दिए तो निगम वाले खा जाएंगे. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर भी सवाल उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.