नई दिल्ली: राजधानी में सरकार की सख्ती के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधर नहीं हो रहा है और लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह छह बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 दर्ज किया गया. दिन के समय प्रदूषण और भी बढ़ने का अनुमान है. वहीं कई इलाकों में कोहरा भी देखा गया.
-
#WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(ड्रोन वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से सुबह 7:50 बजे लिया गया है। pic.twitter.com/HauagVIsBB
">#WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
(ड्रोन वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से सुबह 7:50 बजे लिया गया है। pic.twitter.com/HauagVIsBB#WATCH दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
(ड्रोन वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से सुबह 7:50 बजे लिया गया है। pic.twitter.com/HauagVIsBB
दिल्ली-NCR के शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 300, गाजियाबाद में 308, ग्रेटर नोएडा में 334, हिसार में 209 और हापुड़ में एक्यूआई 300 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के छह इलाकों में एक्यूआई 400 के रहा. इसमें आरके पुरम में 401, पंजाबी बाग में 406, नेहरू नगर में 430, द्वारका सेक्टर 8 में 410, विवेक विहार में 408, मुंडका में एक्यूआई 407 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने का मौका है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
वहीं अन्य इलाके की बात करें तो यहां भी अलीपुर में 361, शादीपुर में 307, एनएसआईटी द्वारका में 376, आईटीओ में 386, सिरी फोर्ट में 388, मंदिर बाग में 370, लोधी रोड में 349, आईजीआई एयरपोर्ट में 386, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366, पटपड़गंज में 391, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 384, अशोक विहार में 386, सोनिया विहार में 376, जहांगीरपुरी में 400, रोहिणी में 397, नजफगढ़ में 357, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 400, नरेला में 356, ओखला फेज टू में 398, वजीरपुर में 382, बवाना में 397, पूसा में 369, आनंद विहार में 308, बुराड़ी क्रॉसिंग में 360 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 400 रहा.
यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित