नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'सबसे खराब' की श्रेणी में बरकरार (Delhi air quality in very poor category) है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गई. यहां पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर तक बनी हुई थी, लेकिन सप्ताहांत पर यह सबसे निचले स्तर पर आ गई. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार रविवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सबसे खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
'सफर' द्वारा दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में हवा की गुणवत्ता 'सबसे खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. यहां का पीएम 2.5 का स्तर 333 तक पहुंच गया. नोएडा में यह 348 और पूसा में यह 315 दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड और मथुरा रोड पर वायु की गुणवत्ता सबसे खराब रही जहां का एक्यूआई क्रमशः 306 और 390 रहा.
-
Delhi AQI 'Very Poor' on Sunday, measuring at 322
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/X7RS2wH51o
#Delhi #AQI #VeryPoor #AirQualityIndex #AirPollution pic.twitter.com/0dGkrbQIkb
">Delhi AQI 'Very Poor' on Sunday, measuring at 322
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/X7RS2wH51o
#Delhi #AQI #VeryPoor #AirQualityIndex #AirPollution pic.twitter.com/0dGkrbQIkbDelhi AQI 'Very Poor' on Sunday, measuring at 322
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/X7RS2wH51o
#Delhi #AQI #VeryPoor #AirQualityIndex #AirPollution pic.twitter.com/0dGkrbQIkb
दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाके का एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर बना रहा. वहीं गुरुग्राम का एक्यूआई 266 के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. बता दें, एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 100 का आंकड़ा 'बेहतर' माना जाता है. वहीं 200 से 300 का आंकड़ा 'खराब' और 300 से 400 का आंकड़ा 'सबसे खराब' जबकि 400 से 500 और इससे ऊपर तक का आंकड़ा 'गंभीर' की श्रेणी का माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में केजरीवाल के पार्षद फोटो डाल सफाई के लिए अलख जगा रहे, साध रहे भाजपा पर निशाना
इससे पहले, दिल्ली के हवा की क्वालिटी मध्यम श्रेणी में थी. लेकिन बाद में यह बिगड़ती गई और सबसे खराब श्रेणी तक पहुंच गई. दिल्ली के लोगों ने सरकार से हवा के बिगड़ते स्तर को लेकर अनुरोध किया है कि इसके लिए वे कुछ ठोस कदम उठाए. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि शहर में ऑड-ईवन नियम को पुनः लागू किया जाना चाहिए. एक नागरिक का कहना था कि पिछले साल के मुकाबले वायु प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम है. ठंड में थोड़ी वृद्धि हुई है और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जल्द से जल्द ऑड-ईवन नियम को लागू किया जाना चाहिए.
(इनपुट- ANI)