नई दिल्लीः कोरोना के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्रियों को जागरूक करने और स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का फैसला वापस ले लिया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवरा को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया था. इसका विरोध शिक्षकों ने किया था. अब प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.
दरअसल, चीन सहित अन्य देशों में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. हालांकि भारत में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है. कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को डीडीएमए के आदेश पर पश्चिमी जिला के डीएम ने एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया. शिक्षकों को यहां पर विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी और यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि कोरोना नियमों का पालन सही हो रहा है या नहीं. जारी आदेश में कहा गया था कि 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शिक्षकों की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी
इस संबंध में वेस्ट दिल्ली के डीएम ने ऑर्डर जारी किया. इसमें जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके नाम की एक लिस्ट भी दी गई थी. राजौरी गार्डन एसडीएम आशीष कुमार, पटेल नगर एसडीएम जितेंद्र की निगरानी में शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी.
पहले भी लगी थी ड्यूटीः कोरोना महामारी में बीते सालों में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. शिक्षक कई महीनों तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देने के बाद स्कूल में लौटे थे. कोरोना से कई शिक्षकों को जान भी गंवाना पड़ा था. एयरपोर्ट पर गत शनिवार से विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी