ETV Bharat / state

24 घंटे में बैकफुट पर दिल्ली सरकार, एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का फैसला रद्द - कोरोना गया नहीं है

दिल्ली एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने वाले आदेश को सरकार ने 24 घंटे में ही वापस ले लिया है. शिक्षकों के विरोध के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. सोमवार को प्रशासन ने यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता के लिए सरकारी टीचरों को तैनात करने का आदेश जारी किया था.

हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती
हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:39 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्रियों को जागरूक करने और स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का फैसला वापस ले लिया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवरा को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया था. इसका विरोध शिक्षकों ने किया था. अब प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.

दरअसल, चीन सहित अन्य देशों में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. हालांकि भारत में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है. कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को डीडीएमए के आदेश पर पश्चिमी जिला के डीएम ने एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया. शिक्षकों को यहां पर विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी और यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि कोरोना नियमों का पालन सही हो रहा है या नहीं. जारी आदेश में कहा गया था कि 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शिक्षकों की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

इस संबंध में वेस्ट दिल्ली के डीएम ने ऑर्डर जारी किया. इसमें जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके नाम की एक लिस्ट भी दी गई थी. राजौरी गार्डन एसडीएम आशीष कुमार, पटेल नगर एसडीएम जितेंद्र की निगरानी में शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी.

पहले भी लगी थी ड्यूटीः कोरोना महामारी में बीते सालों में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. शिक्षक कई महीनों तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देने के बाद स्कूल में लौटे थे. कोरोना से कई शिक्षकों को जान भी गंवाना पड़ा था. एयरपोर्ट पर गत शनिवार से विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

नई दिल्लीः कोरोना के मद्देनजर एयरपोर्ट पर यात्रियों को जागरूक करने और स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का फैसला वापस ले लिया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवरा को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया था. इसका विरोध शिक्षकों ने किया था. अब प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.

दरअसल, चीन सहित अन्य देशों में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. हालांकि भारत में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है. कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को डीडीएमए के आदेश पर पश्चिमी जिला के डीएम ने एयरपोर्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया. शिक्षकों को यहां पर विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी और यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि कोरोना नियमों का पालन सही हो रहा है या नहीं. जारी आदेश में कहा गया था कि 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शिक्षकों की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

इस संबंध में वेस्ट दिल्ली के डीएम ने ऑर्डर जारी किया. इसमें जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके नाम की एक लिस्ट भी दी गई थी. राजौरी गार्डन एसडीएम आशीष कुमार, पटेल नगर एसडीएम जितेंद्र की निगरानी में शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी.

पहले भी लगी थी ड्यूटीः कोरोना महामारी में बीते सालों में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. शिक्षक कई महीनों तक एयरपोर्ट पर ड्यूटी देने के बाद स्कूल में लौटे थे. कोरोना से कई शिक्षकों को जान भी गंवाना पड़ा था. एयरपोर्ट पर गत शनिवार से विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.