नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से हुई दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की मौत को लेकर पूरा पुलिस परिवार दुखी है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से अमित की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया है. उन्होंने अमित के पिता साहब सिंह से बात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने यह भी कहा है कि वह सरकार से आर्थिक मदद देने के लिए अपील करेंगे.
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित की तबीयत खराब हुई थी. उसने अपने साथ कमरे में रह रहे पुलिसकर्मियों को बताया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
इसके बाद सुबह होने पर उसके साथी उसे लेकर एक से दूसरे अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन कहीं पर भी उसे भर्ती नहीं किया गया. केवल उसकी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है. वहीं मंगलवार रात को ही उसने दम तोड़ दिया था. बुधवार को आई रिपोर्ट से पता चला है कि उसे कोरोना संक्रमण था.
'अमित की मौत से दुखी पुलिस परिवार'
सिपाही अमित की मौत के बाद से दिल्ली पुलिस का पूरा परिवार काफी दुखी है. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को सिपाही अमित की मौत पर अफसोस जताते हुए उसके परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही.
इसके साथ ही उन्होंने अमित के पिता साहिब सिंह से बातचीत कर शोक व्यक्त किया. वहीं खुद जिला की डीसीपी विजयंता आर्य ने अमित के कजन रशबीर राणा से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को मदद का आश्वासन दिया.
सरकार से करेंगे 1 करोड़ देने की मांग
कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का कहना है कि वह दिल्ली सरकार के पास अमित के परिवार को मुआवजा देने के लिए प्रपोजल भेजेंगे. दिल्ली सरकार ने पॉलिसी बनाई थी कि कोरोना से लड़ते समय अगर कोई योद्धा मरता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. वह इसे लेकर दिल्ली सरकार को प्रपोजल भेजेंगे कि यह राशि जल्द से जल्द उसके परिवार को दी जाए.