उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में, समता विहार का नाला है. मंगलवार को इस नाले में दोपहर के वक्त स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई पड़ा. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो ज्ञात हुआ कि शव जयश्री कृष्ण का है. जो दिल्ली नगर निगम का कर्मचारी है.
मकान का किराया लेने आया था मुकुंदपुर
जयश्री के परिजनों ने बताया कि वो अक्सर मुकुंदपुर अपने मकान का किराया लेने के लिए आया करते थे. 5 दिन पहले भी वो किराया लेने निकले थे, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटे. मंगलवार को खबर मिली कि मुकुंदपुर के इलाके के नाले में ही उनका शव मिला है.
मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला, प्रथामिक जांच में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जयश्री की मौत नाले में गिरने के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेजा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा ये हादसा था या हत्या.