नई दिल्ली: डीडीए मास्टर प्लान 2041 तैयार करने के लिए जनता से सीधे सुझाव मांग रही है. इसके लिए बुधवार को पहली बार आरडब्ल्यूए के साथ डीडीए अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में लोगों ने डीडीए को बताया कि वह किस तरह का विकास अपने क्षेत्र में चाहते हैं. उन्होंने मुख्य तौर पर सड़क, पानी, परिवहन की समस्या के मुद्दे को उठाया.
बैठक में भाग लेने वालों से अधिकारियों ने पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में सुझाव सांझा करने और अनाधिकृत कालोनियों के क्षेत्र में सुधार और विकास के बारे में अपने विचार रखने को कहा. प्रतिभागियों ने जिन समस्याओं पर प्रकाश डाला वह मुख्य रूप से पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी बुनियादी सेवाएं हैं. उनके इलाके में अन्य सुविधाओं तक पहुंच की कमी के बारे में भी प्रतिभागियों ने बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी संपत्तियों, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, व्यवसायिक एवं घरेलू उपयोग के बीच मतभेद, पानी के पीने की गुणवत्ता आदि समस्या शामिल है. अधिकांश प्रतिभागियों द्वारा आग एवं भूकंप के खतरे की समस्या का मुद्दा भी उठाया गया. प्रतिभागियों ने अपनी कॉलोनियों को सुधारने और विनियमित करने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की.
दो माह तक लिए जाएंगे सुझाव
डीडीए के अनुसार उन्होंने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 की तैयारी के चरण में लोगों के विचारों को जानने और उनके मुद्दों को समझने के लिए यह पहल की है. बैठक में मौजूद लोगों ने डीडीए की इस पहल की सराहना की है. डीडीए अधिकारियों का कहना है कि शहर के भविष्य को लेकर अपने विचार सांझा करने के लिए दिल्ली के सभी निवासियों का स्वागत है. यह दिल्ली मास्टर प्लान 2041 की रणनीति का हिस्सा बनेगा. इसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.