ETV Bharat / state

एक महीने में डीडीए फ्लैट को मिले 13 हजार आवेदक, आवेदन को बचे 12 दिन

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:51 PM IST

डीडीए आवासीय योजना 2021 को लॉन्च हुए एक महीना बीत चुका है. डीडीए ने इस बार बेहतरीन फ्लैट निकाले हैं लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होने के चलते आवेदन कम आ रहे हैं. 4 फरवरी तक डीडीए के पास कुल 13 हजार आवेदन आये हैं. लेकिन इनमें से भी केवल 5500 लोगों ने ही आवेदन राशि जमा करवाई है. हालांकि डीडीए को अंतिम दिनों में आवेदन संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

DDA Housing Scheme received 13 thousand applications in a month in Delhi
डीडीए फ्लैट

नई दिल्ली: डीडीए ने 1354 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 2 जनवरी को लॉन्च की थी. इस योजना में द्वारका में लगभग 700 एमआईजी फ्लैट जबकि जसोला में 250 एचआईजी फ्लैट निकाले गये हैं. इन फ्लैटों के साथ पार्किंग सुविधा भी आवंटियों को मिलेगी. इसके अलावा लगभग 300 ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी मंगलापुरी में निकाले गए हैं. इस बार फ्लैटों की कीमत पहले से काफी ज्यादा रखी गई है. यह एक बड़ी वजह है जिसके चलते डीडीए फ्लैटों के लिए आवेदन की संख्या अभी तक काफी कम रही है.

डीडीए फ्लैट को मिले 13 हजार आवेदक


एक महीने में 13 हजार आवेदन
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार की आवासीय योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है. फ्लैट खरीदने के लिए उनकी वेबसाइट पर 55600 लोगों ने अभी तक पंजीकरण किया है. इनमें से 13500 लोगों ने फ्लैट के लिए फॉर्म भी भर दिया है. लेकिन आवेदन राशि केवल 5500 लोगों ने जमा करवाई है.

डीडीए द्वारा ड्रा केवल उन्हीं लोगों के फॉर्म का निकाला जाएगा, जिन्होंने इसके लिए आवेदन राशि जमा करवाई होगी. केवल फॉर्म भरने वालों का नाम ड्रा में शामिल नहीं किया जाएगा. फिलहाल 16 फरवरी डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. डीडीए को उम्मीद है कि अंतिम दिनों में आवेदन की संख्या बढ़ेगी.


ऐसे किया जा सकता है आवेदन
डीडीए की इस आवासीय योजना में केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन ही फाइल की जा सकती है. डीडीए की वेबसाइट पर जाकर फ्लैट के लिए आवेदन किया जा सकता है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 25 हजार, एलआईजी फ्लैट के लिए एक लाख रुपये, एमआइजी फ्लैट के लिए दो लाख रुपये एवं एचआईजी के लिए 2.5 लाख रुपये आवेदनकर्ता को ऑनलाइन जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा मामले में दूसरी गिरफ्तारी, फेसबुक लाइव करने वाला गिरफ्तार

आवेदन जमा होने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता. डीडीए सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन ही जमा करेगा. इसलिए डीडीए ने लोगों से अपील की है कि वह अपने लॉगइन आईडी बनाने के बाद उसे याद रखें. आवेदन के समय डीडीए द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे, लेकिन फ्लैट निकलने के बाद लोगों को अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे.

नई दिल्ली: डीडीए ने 1354 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 2 जनवरी को लॉन्च की थी. इस योजना में द्वारका में लगभग 700 एमआईजी फ्लैट जबकि जसोला में 250 एचआईजी फ्लैट निकाले गये हैं. इन फ्लैटों के साथ पार्किंग सुविधा भी आवंटियों को मिलेगी. इसके अलावा लगभग 300 ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी मंगलापुरी में निकाले गए हैं. इस बार फ्लैटों की कीमत पहले से काफी ज्यादा रखी गई है. यह एक बड़ी वजह है जिसके चलते डीडीए फ्लैटों के लिए आवेदन की संख्या अभी तक काफी कम रही है.

डीडीए फ्लैट को मिले 13 हजार आवेदक


एक महीने में 13 हजार आवेदन
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार की आवासीय योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है. फ्लैट खरीदने के लिए उनकी वेबसाइट पर 55600 लोगों ने अभी तक पंजीकरण किया है. इनमें से 13500 लोगों ने फ्लैट के लिए फॉर्म भी भर दिया है. लेकिन आवेदन राशि केवल 5500 लोगों ने जमा करवाई है.

डीडीए द्वारा ड्रा केवल उन्हीं लोगों के फॉर्म का निकाला जाएगा, जिन्होंने इसके लिए आवेदन राशि जमा करवाई होगी. केवल फॉर्म भरने वालों का नाम ड्रा में शामिल नहीं किया जाएगा. फिलहाल 16 फरवरी डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. डीडीए को उम्मीद है कि अंतिम दिनों में आवेदन की संख्या बढ़ेगी.


ऐसे किया जा सकता है आवेदन
डीडीए की इस आवासीय योजना में केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन ही फाइल की जा सकती है. डीडीए की वेबसाइट पर जाकर फ्लैट के लिए आवेदन किया जा सकता है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 25 हजार, एलआईजी फ्लैट के लिए एक लाख रुपये, एमआइजी फ्लैट के लिए दो लाख रुपये एवं एचआईजी के लिए 2.5 लाख रुपये आवेदनकर्ता को ऑनलाइन जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा मामले में दूसरी गिरफ्तारी, फेसबुक लाइव करने वाला गिरफ्तार

आवेदन जमा होने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता. डीडीए सभी दस्तावेज भी ऑनलाइन ही जमा करेगा. इसलिए डीडीए ने लोगों से अपील की है कि वह अपने लॉगइन आईडी बनाने के बाद उसे याद रखें. आवेदन के समय डीडीए द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे, लेकिन फ्लैट निकलने के बाद लोगों को अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.