नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) को इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में शिकायत मिली है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं. इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हुए हैं. कथित ईमेल में देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं, जिन्हें अश्लील तरीके से दर्शाया गया है.
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है. आयोग ने उक्त सामग्री को इंटरनेट से हटाने और उसके सर्कुलेशन को पूरी तरह से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है. स्वाती मालीवाल का कहना है कि समाज में इस तरह के मानसिकता वाले लोग ही समाज और समुदायों के बीच विवाद और वैमनस्य फैलाते हैं.
-
हिंदू देवियों देवताओं की अभद्र तस्वीरें बनाकर बेचे जाने का जो मामला मैंने उठाया था उसपे अब दिल्ली पुलिस ने धारा 295A एवं 67A के तहत FIR दर्ज कर ली है। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ़्तार होगा। pic.twitter.com/30BgDNpmzP
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिंदू देवियों देवताओं की अभद्र तस्वीरें बनाकर बेचे जाने का जो मामला मैंने उठाया था उसपे अब दिल्ली पुलिस ने धारा 295A एवं 67A के तहत FIR दर्ज कर ली है। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ़्तार होगा। pic.twitter.com/30BgDNpmzP
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 30, 2023हिंदू देवियों देवताओं की अभद्र तस्वीरें बनाकर बेचे जाने का जो मामला मैंने उठाया था उसपे अब दिल्ली पुलिस ने धारा 295A एवं 67A के तहत FIR दर्ज कर ली है। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ़्तार होगा। pic.twitter.com/30BgDNpmzP
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 30, 2023
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जो भी ऐसे काम कर रहे वो बेहद आपत्तिजनक और बेहद अपमानजनक है. इस तरह के कुकृत्यों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा होती है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इस तरह के कुकर्मों के लिए सख्त सजा होनी चाहिए. DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत इंटरनेट से हटाए जाने की मांग की है .
ये भी पढ़ें : DCW की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली में महिलाएं सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकार