नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है. घटना की जानकारी देते हुए मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे और मेरे पति को स्पा मालिकों से धमकी मिली कि स्पा पे ऐक्शन बंद नहीं किया तो वो मुझे और मेरे परिवार को मार डालेंगे. 181 पे कॉल और मेरे पति के फोन पे धमकी भरे ऑडियो क्लिप मिले हैं. मैंने पुलिस कमिशनर को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है. कतई नही डरूंगी. स्पा सेक्स रैकट तो बंद होंगे.
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवार को स्पा सेंटर के मालिकों की तरफ से जान से मारने और उन पर हमला करवाने की धमकी दी जा रही है. आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि उनके पति नवीन जयहिंद को कुछ स्पा मालिकों ने व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश और ऑडियो क्लिप भेजे हैं. इसके अलावा महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी कई धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजे गए हैं.
पिछले दिनों कई स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग पिछले कई दिनों से राजधानी में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रहा है और कई स्पा सेंटरो के मालिकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस और आयोग लगातार कई स्पा सेंटरों का निरीक्षण भी कर रहा है.