नई दिल्ली: यूपीएससी परीक्षा के दौरान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करने के चलते दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी को सस्पेंड किया गया है. यह 2009 बैच के दानिप्स अधिकारी हैं. इस मामले में सीबीआई ने वर्ष 2020 में मामला दर्ज किया था. प्राथमिक छानबीन करने के बाद सीबीआई ने इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. इसके बाद सरकार की तरफ से यह एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार 2009 बैच के दानिप्स अधिकारी दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर भर्ती हुए थे. कुछ वर्ष पूर्व उन्हें पदोन्नति मिली और वह डीसीपी बनाये गए. वर्ष 2020 में सीबीआई को उनके ससुराल पक्ष की तरफ से एक शिकायत दी गई थी. इस शिकायत में बताया गया कि यूपीएससी की परीक्षा के दौरान उन्होंने जो जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है वह फर्जी है. इसके अलावा पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज भी उनकी जगह किसी अन्य शख्स के हैं. उम्र कम दिखाने के लिए उन्होंने अपने ही नाम के किसी अन्य शख्स के दस्तावेज इस्तेमाल किये हैं.
इस शिकायत पर सीबीआई ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में बीते दो वर्षों से जांच चल रही थी. उन्होंने प्राथमिक जांच में पाया कि डीसीपी द्वारा जो जन्म प्रमाण पत्र एवं शिक्षा के दस्तावेज यूपीएससी में जमा कराए गए हैं, वह उनके नहीं बल्कि किसी अन्य शख्स के हैं. सीबीआई ने इस घटना में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इसके बाद सरकार ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के डीसीपी को सस्पेंड कर दिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप