नई दिल्ली/नोएडा: साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा में आतंक मचा रखा है. अब साइबर ठगों ने एक युवक को बैंक अधिकारी बताकर फोन किया. इस दौरान जालसाजों ने बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर 7 लाख 82 हजार रुपए की ठगी कर ली. साइबर क्राइम थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का फोन आया था. जिसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया. इस दौरान आरोपी ने कहा कि उनके बैंक के खाते में पैन कार्ड अपडेट नहीं है. जिसके कारण बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है.
जल्द ही उनकी ऑनलाइन सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी. खाते को चालू करने के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड को अपटेड कराने की बात कही और इसके लिए पीड़ित के फोन पर एक बैंक का लिंक शेयर किया. पीड़ित ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया. उनका फोन हैक हो गया. इस दौरान जालसाजों ने कई बार में उनके बैंक के खाते से कुल 7 लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पीड़ित की दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लाखों कमाने का झांसा देकर 57 लाख की ठगी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 50 में रहने वाले एक व्यक्ति को घर बैठे नौकरी करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर उनके साथ 57 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर कैलाश धाम अपार्टमेंट में रहने वाले नवनीत शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है. जालसाजों ने पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
डेविड कार्ड से धोखाधड़ी: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 134 में रहने वाले एक व्यक्ति के डेविड कार्ड से धोखाधड़ी करके 48 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इसको लेकर उन्होंने एक्सप्रेस वे थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर को पीड़ित के बैंक खाते से कई बार में धोखाधड़ी करके 48 हजार रुपये निकाल लिए. जब वह बैंक में गए तो पता चला कि रुपये किसी ने उनके डेविड कार्ड से गलत तरीके से निकाले हैं. पीड़ित ने बताया कि उसने किसी को अपने कार्ड की जानकारी और ओटीपी नहीं दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
डेबिट कार्ड चोरी करके खाते से निकाले 40 हजार: सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक का एटीएम कार्ड चोरी करके ठगों ने उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 20 थाने में शिकायत दी है. पुलिस को दी शिकायत में आकाश ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ऑफिस से मेट्रो पकड़ के अपने घर को जा रहे थे. इस दौरान सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उनको दो लोग मिले. जिन्होंने उनसे कहा कि उनको तुरंत कैश की जरूरत है. वह उनको ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर देगें. इस दौरान पीड़ित ने उनसे कहा कि उनके पास कैश नहीं है, इसके लिए उनको एटीएम जाना होगा. पीड़ित के मुताबिक वह दोनों आरोपियों को कैश देने के लिए एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए. इसी दौरान दोनों ने मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदलकर फरार हो गए.