ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम ने जर्मनी और नीदरलैंड से आई 9 लाख की ड्रग्स की जब्त - chennai custom officials

रविवार को चेन्नई में कस्टम अधिकारियों ने नीदरलैंड और जर्मनी से आए 4 पार्सल को जब्त किया. पार्सल में से 276 एमडीएमए पिल्स और 7 ग्राम एमडीएमए पदार्थ मिला. पार्सल पर लिखे एड्रेस की जांच करने के बाद दो लोगों को पकड़ा भी गया है.

custom seized 276 ecstasy pills at chennai international airport
चेन्नई कस्टम ने जब्त की 9 लाख की ड्रग्स
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम ने नीदरलैंड और जर्मनी से आए 4 पार्सल को जब्त कर उसमें से 276 एमडीएमए पिल्स और 7 ग्राम एमडीएमए पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर जर्मनी और नीदरलैंड्स से आए चार पार्सल में चेन्नई कस्टम अधिकारियों को नशीले पदार्थ होने का शक हुआ.

9 लाख रुपये की ड्रग्स चेन्नई कस्टम ने की जब्त

अधिकारियों ने उन चारों पार्सल को खोलकर देखा. जर्मनी से आए दोनों पार्सल को खोलने पर एक पार्सल में से 100 लाल रंग की और 50 नीले रंग की एमडीएमए पिल्स बरामद हुई. जिसमें लाल रंग की पिल्स में से 224 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया, जबकि नीले रंग कि पिल्स से 176 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. वही दूसरे पार्सल में 7 ग्राम एमडीएमए पदार्थ का एक क्रिस्टल बरामद हुआ.

NDPS एक्ट के तहत जब्त पिल्स

वही नीदरलैंड से आए दोनों पार्सल में से एक पार्सल में 100 एमडीएमए पिल्स बरामद हुई, जबकि दूसरे पार्सल से 26 पिल्स बरामद हुई. बरामद हुई इन 126 पिल्स में कुल 548 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. इन चारों पार्सल को जांचने के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद की कुल 276 एमडीएमए पिल्स और 7 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया.


वहीं इन पार्सल पर लिखे एड्रेस की जांच करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा भी है. फिलहाल जिनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम ने नीदरलैंड और जर्मनी से आए 4 पार्सल को जब्त कर उसमें से 276 एमडीएमए पिल्स और 7 ग्राम एमडीएमए पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर जर्मनी और नीदरलैंड्स से आए चार पार्सल में चेन्नई कस्टम अधिकारियों को नशीले पदार्थ होने का शक हुआ.

9 लाख रुपये की ड्रग्स चेन्नई कस्टम ने की जब्त

अधिकारियों ने उन चारों पार्सल को खोलकर देखा. जर्मनी से आए दोनों पार्सल को खोलने पर एक पार्सल में से 100 लाल रंग की और 50 नीले रंग की एमडीएमए पिल्स बरामद हुई. जिसमें लाल रंग की पिल्स में से 224 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया, जबकि नीले रंग कि पिल्स से 176 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. वही दूसरे पार्सल में 7 ग्राम एमडीएमए पदार्थ का एक क्रिस्टल बरामद हुआ.

NDPS एक्ट के तहत जब्त पिल्स

वही नीदरलैंड से आए दोनों पार्सल में से एक पार्सल में 100 एमडीएमए पिल्स बरामद हुई, जबकि दूसरे पार्सल से 26 पिल्स बरामद हुई. बरामद हुई इन 126 पिल्स में कुल 548 मिलीग्राम एमडीएमए पदार्थ पाया गया. इन चारों पार्सल को जांचने के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद की कुल 276 एमडीएमए पिल्स और 7 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया.


वहीं इन पार्सल पर लिखे एड्रेस की जांच करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा भी है. फिलहाल जिनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.