नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि राह चलते लोग डर रहे हैं. इसका उदाहरण रविवार सुबह देखने को मिला. जब एक राजस्थान का छात्र नोएडा में नर्सिंग की परीक्षा देने ई रिक्शा से जा रहा था और रास्ते में परीक्षा केंद्र की लोकेशन मोबाइल पर देख रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और ई-रिक्शा से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
घटना नोएडा के थाना फेस 1 थाना क्षेत्र की है. शिकायत के बाद राजस्थान का रहने वाले सोनू यादव अपने दोस्त के साथ केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा देने नोएडा आया था. नोएडा के सेक्टर 12 स्थिति राजकीय इंटर कॉलेज में पीड़ित का परीक्षा केंद्र था. जहां जाने के लिए वो ई रिक्शा पर बैठा था. इसी बीच जैसे ही सोनू सेक्टर 9 के पास पहुंचा पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए मोबाइल छीन कर फरार हो गए. घटना के बाद सोनू शिकायत करने पास के थाने सेक्टर 20 पहुंचा. वहां पुलिस ने सोनू को बताया कि घटनास्थल थाना फेस वन का है.
छात्र ने किस्त पर खरीदा था मोबाइल: इसके बाद सोनू परीक्षा के लिए हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए पहले परीक्षा देने अपने दोस्त के साथ परीक्षा केंद्र चला गया. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया और बदमाशों की तलाश के लिए हमेशा की तरह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. एक महीने पहले ही सोनू ने इस 15 हजार रुपये के मोबाइल फोन को किस्त पर खरीदा था.
सीसीटीवी कैमरे के आधर पर जांच में जुटी पुलिस: छात्र के साथ हुई लूट की घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र से संपर्क किया जा रहा है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को तलाशा जा रहा है ताकि अपराधियों का सुराग लगाया जा सके. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.