ETV Bharat / state

नोएडा में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या - नोएडा पुलिस

Noida Murder: नोएडा के सबसे पॉश इलाका सेक्टर 104 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौजूद हैं. किन कारणों से युवक को गोली मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2024, 4:22 PM IST

नोएडा में अपराधी बेखौफ!,

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से सामने आया है. जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जिम करने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. गाड़ी पर कई राउंड गोली चलाई गई है.

दरअसल, यह मामला नोएडा के सबसे पॉश इलाका सेक्टर 104 का है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम सूरजमान बताया जा रहा है. वह एयर इंडिया में क्रू मेंबर था. घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. किन कारणों से गोली मारी गई है, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.

घटना के संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि जिस युवक को गोली लगी है, वह एनीटाइम फिटनेस जिम में जिम करने आया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. युवक सेक्टर 100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहता है. घटनास्थल पर सर्विलेंस सहित अन्य टीमें लगाई गई है. आसपास के CCTV कैमरे को चेक किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

नोएडा में अपराधी बेखौफ!,

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से सामने आया है. जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जिम करने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. गाड़ी पर कई राउंड गोली चलाई गई है.

दरअसल, यह मामला नोएडा के सबसे पॉश इलाका सेक्टर 104 का है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम सूरजमान बताया जा रहा है. वह एयर इंडिया में क्रू मेंबर था. घटनास्थल पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. किन कारणों से गोली मारी गई है, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.

घटना के संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि जिस युवक को गोली लगी है, वह एनीटाइम फिटनेस जिम में जिम करने आया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. युवक सेक्टर 100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहता है. घटनास्थल पर सर्विलेंस सहित अन्य टीमें लगाई गई है. आसपास के CCTV कैमरे को चेक किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.