नई दिल्ली: कुख्यात बदमाश संदीप त्यागी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बीते 19 मई को पेशी के दौरान वह पटियाला हाउस अदालत से फरार हो गया था. वह कुख्यात गैंगस्टर सुनील पहलवान के गैंग से जुड़ा हुआ है. फरार होने के बाद वह यूपी चला गया था जहां से उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार उस पर हत्या सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार बीते 19 मई को सुनील पहलवान गैंग का बदमाश संदीप त्यागी पटियाला हाउस कोर्ट से फरार हो गया था. उसके खिलाफ हत्या के चार, हत्या प्रयास के तीन, अपहरण का एक और डकैती का एक मामला दर्ज है. 2015 में उसके गैंग के सरगना सुनील पहलवान और अन्य ने मिलकर विशाल नामक युवक की हत्या की थी. इस बाबत हर्ष विहार थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात में विशाल का पिता कैलाश चश्मदीद गवाह था. उन्होंने कैलाश पर अपना बयान बदलने के लिए दबाव डाला. लेकिन कैलाश ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में छात्रा को कथित बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदा, आरोपी फरार
21 जून 2016 को सुनील, संदीप और उसके साथियों ने कैलाश गुप्ता और उसके बेटे राजन गुप्ता पर दिनदहाड़े भजनपुरा इलाके में गोलियां चलाई थी. इस घटना में कैलाश गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं इस वारदात में उनका बेटा राजन और वहां से गुजर रहे बनवारी लाल और राम लखन घायल हो गए थे. इसे लेकर गोकलपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया था. स्पेशल सेल की टीम ने जुलाई 2016 में सुनील पहलवान और संदीप त्यागी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. 2019 में गवाह के पलटने की वजह से उन्हें बेल मिल गई थी. बेल मिलने के बाद संदीप त्यागी हत्या प्रयास की वारदात सहित दो आपराधिक वारदातों में शामिल रहा.
बीते 19 मई को उसे पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट लाया था जहां से वह फरार हो गया. पुलिस टीम को पता चला कि वह हापुड़ में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. संदीप त्यागी मूल रूप से बागपत का रहने वाला है. वह पहले एक निजी बैंक के लिए काम करता था. उसका रिश्तेदार सोनू आपराधिक वारदातों में लिप्त था. वर्ष 2002 से संदीप आपराधिक वारदातों में शामिल है. 2006 में संदीप त्यागी और सोनू ने दो हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. जेल से छूटने के बाद उन्होंने चांदनी चौक के एक हवाला कारोबारी को लूटा था. इसके बाद उन्होंने एक कारोबारी को अगवा किया था. 2015 में वह सुनील पहलवान के संपर्क में आया और उसके साथ काम करने लगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप