ETV Bharat / state

दिल्ली: राजीव गांधी अस्पताल में स्टोर होगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है तैयारी

अगले एक महीने में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है और इसे लेकर तैयारी भी शुरू है. दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में वैक्सीन के स्टोरेज की व्यवस्था है. ईटीवी भारत ने यह जानने की कोशिश की कि इसकी तैयारी कहां तक पहुंची है.

covid vaccine storage facility in rajiv gandhi superspeciality hospital
राजीव गांधी अस्पताल में स्टोर होगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: देशभर को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. वैक्सीन आने के बाद किस तरह जल्द से जल्द लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके, इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हैं. दिल्ली सरकार भी इसकी तैयारियों में जुटीं हैं और दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर्स के एनरॉलमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वैक्सीन के स्टोरेज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है.

राजीव गांधी अस्पताल में स्टोर होगी कोरोना वैक्सीन

ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर व्यवस्था

ईटीवी भारत ने वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था को लेकर राजीव गांधी अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. छवि गुप्ता से बातचीत की. डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर केंद्र सरकार की टीम ने अलग अलग जगहों पर सर्वे किया था और उन्हें हमारे राजीव गांधी अस्पताल में व्यवस्थित जगह मिल गई. उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज के लिए हमने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दिया है.

एक महीने में पूरी हो जाएगी तैयारी

डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज वाली जगह पर अभी सिविल और इलेक्ट्रिकल काम चल रहा है और एक महीने में इसे वैक्सीन के लिए तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर भी आने वाले हैं. गौरतलब है कि वैक्सीन स्टोरेज के मामले में टेम्परेचर महत्वपूर्ण है. वैक्सीन को काफी मिनिमम टेम्परेचर पर रखना होता है.

लगाया जाएगा अलार्म सिस्टम

इसे लेकर सवाल करने पर डॉ. छवि गुप्ता ने कहा कि अलग अलग वैक्सीन के लिए अलग-अलग टेम्परेचर हैं, किसी वैक्सीन के मामले में यह माईनस 70 डिग्री है, तो किसी में उससे भी कम. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी अस्पताल के स्टोरेज के लिए एक अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा, ताकि जरूरी टेम्परेचर बनाया रखा जा सके.

हेल्थ स्टाफ की है पर्याप्त व्यवस्था

डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि जैसे ही टेम्परेचर ज्यादा या कम होगा, अलार्म बजने लगेगा. वैक्सीन की व्यवस्था से लेकर वैक्सीनेशन तक के लिए पर्याप्त संख्या में हेल्थ वर्कर्स की जरूरत होगी. क्या राजीव गांधी अस्पताल में इसकी पर्याप्त व्यवस्था है, इस सवाल पर छवि गुप्ता ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्टाफ हैं और हम एक महीने में ही पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.

नई दिल्ली: देशभर को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. वैक्सीन आने के बाद किस तरह जल्द से जल्द लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके, इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हैं. दिल्ली सरकार भी इसकी तैयारियों में जुटीं हैं और दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर्स के एनरॉलमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वैक्सीन के स्टोरेज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है.

राजीव गांधी अस्पताल में स्टोर होगी कोरोना वैक्सीन

ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर व्यवस्था

ईटीवी भारत ने वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था को लेकर राजीव गांधी अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. छवि गुप्ता से बातचीत की. डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर केंद्र सरकार की टीम ने अलग अलग जगहों पर सर्वे किया था और उन्हें हमारे राजीव गांधी अस्पताल में व्यवस्थित जगह मिल गई. उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज के लिए हमने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दिया है.

एक महीने में पूरी हो जाएगी तैयारी

डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन स्टोरेज वाली जगह पर अभी सिविल और इलेक्ट्रिकल काम चल रहा है और एक महीने में इसे वैक्सीन के लिए तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर भी आने वाले हैं. गौरतलब है कि वैक्सीन स्टोरेज के मामले में टेम्परेचर महत्वपूर्ण है. वैक्सीन को काफी मिनिमम टेम्परेचर पर रखना होता है.

लगाया जाएगा अलार्म सिस्टम

इसे लेकर सवाल करने पर डॉ. छवि गुप्ता ने कहा कि अलग अलग वैक्सीन के लिए अलग-अलग टेम्परेचर हैं, किसी वैक्सीन के मामले में यह माईनस 70 डिग्री है, तो किसी में उससे भी कम. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी अस्पताल के स्टोरेज के लिए एक अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा, ताकि जरूरी टेम्परेचर बनाया रखा जा सके.

हेल्थ स्टाफ की है पर्याप्त व्यवस्था

डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि जैसे ही टेम्परेचर ज्यादा या कम होगा, अलार्म बजने लगेगा. वैक्सीन की व्यवस्था से लेकर वैक्सीनेशन तक के लिए पर्याप्त संख्या में हेल्थ वर्कर्स की जरूरत होगी. क्या राजीव गांधी अस्पताल में इसकी पर्याप्त व्यवस्था है, इस सवाल पर छवि गुप्ता ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्टाफ हैं और हम एक महीने में ही पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं.

Last Updated : Dec 5, 2020, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.