ETV Bharat / state

अवैध अतिक्रमण पर जारी रहेगी निगम की कार्रवाई, चार जगहों पर चलेगा बुलडोजर - अवैध अतिक्रमण पर जारी रहेगी कार्रवाई

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा बुधवार को भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव का अभियान जारी रहेगा.

Corporation action on illegal encroachment
Corporation action on illegal encroachment
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:57 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर मामला गरमाया हुआ है. इस बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. बुधवार को निगम के द्वारा चार विभिन्न जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर का भी प्रयोग किया जाएगा. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निगम के द्वारा बुधवार सुबह वार्ड नंबर 58 से शुरू की जाएगी.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसकी वजह से न सिर्फ राजधानी दिल्ली का सियासी पारा गरमाया हुआ है बल्कि निगम द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण की ऊपर की जा रही कार्रवाई ने विवाद का रूप लेने के साथ तूल पकड़ लिया है. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. इस बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा बुधवार को भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव का अभियान जारी रहेगा.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा बुधवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे सेंट्रल जोन में मेहर चंद मार्केट, लोधी कॉलोनी नियर साईं बाबा मंदिर और जवाहरलाल नेहरू स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में, वार्ड नंबर 58 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं साउथ जोन में निगम के द्वारा बुधवार को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन आया नगर विलेज रोड और घिटोरनी विलेज के आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 73 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

वेस्ट जोन में भी बुधवार को चौखंडी और उसके आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 के अंदर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर का भी प्रयोग किया जाएगा.

नजफगढ़ जोन में भी बुधवार को आकाश हॉस्पिटल के पास मधु विहार बस टर्मिनल और उसके आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 51 के अंदर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर निगम के द्वारा बुलडोजर का प्रयोग भी किया जाएगा.

बुधवार को चारो जोन के अंदर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा विभिन्न जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव के तहत अभियान जारी रहेगा. इस बाबत दिल्ली पुलिस को भी पहले से जानकारी दे दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने वाले स्थानों पर मुहैया कराने के लिए कहा गया है. निगम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि डिमोलिशन एक्शन बुझवार को कल साउथ जोन और वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन में किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर मामला गरमाया हुआ है. इस बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. बुधवार को निगम के द्वारा चार विभिन्न जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर का भी प्रयोग किया जाएगा. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निगम के द्वारा बुधवार सुबह वार्ड नंबर 58 से शुरू की जाएगी.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसकी वजह से न सिर्फ राजधानी दिल्ली का सियासी पारा गरमाया हुआ है बल्कि निगम द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण की ऊपर की जा रही कार्रवाई ने विवाद का रूप लेने के साथ तूल पकड़ लिया है. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. इस बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा बुधवार को भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव का अभियान जारी रहेगा.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारा बुधवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे सेंट्रल जोन में मेहर चंद मार्केट, लोधी कॉलोनी नियर साईं बाबा मंदिर और जवाहरलाल नेहरू स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में, वार्ड नंबर 58 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं साउथ जोन में निगम के द्वारा बुधवार को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन आया नगर विलेज रोड और घिटोरनी विलेज के आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 73 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

वेस्ट जोन में भी बुधवार को चौखंडी और उसके आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 के अंदर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर का भी प्रयोग किया जाएगा.

नजफगढ़ जोन में भी बुधवार को आकाश हॉस्पिटल के पास मधु विहार बस टर्मिनल और उसके आसपास के क्षेत्र में वार्ड नंबर 51 के अंदर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर निगम के द्वारा बुलडोजर का प्रयोग भी किया जाएगा.

बुधवार को चारो जोन के अंदर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा विभिन्न जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष ड्राइव के तहत अभियान जारी रहेगा. इस बाबत दिल्ली पुलिस को भी पहले से जानकारी दे दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने वाले स्थानों पर मुहैया कराने के लिए कहा गया है. निगम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि डिमोलिशन एक्शन बुझवार को कल साउथ जोन और वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन में किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.