नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. हालांकि, सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोरोना का संक्रमण नहीं है. इन सबके बीच सुखद बात रही कि संक्रमण दर सोमवार के मुकाबले घटकर 15.64 प्रतिशत पर आ गई है. जबकि, एक दिन पहले ये 18.53 प्रतिशत थी.
24 घंटे में 3,331 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. जबकि, 216 मरीज ठीक हुए. अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1710 हो गई है. इनमें से 1,093 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 96 मरीज और 10 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 43 मरीज आईसीयू, 27 आक्सीजन सपोर्ट पर और छह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
-
Delhi reports 521 new #COVID19 cases, 216 recoveries and one death (primary cause of death is not COVID) in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Active cases 1710 pic.twitter.com/D8BW6pvBdE
">Delhi reports 521 new #COVID19 cases, 216 recoveries and one death (primary cause of death is not COVID) in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 4, 2023
Active cases 1710 pic.twitter.com/D8BW6pvBdEDelhi reports 521 new #COVID19 cases, 216 recoveries and one death (primary cause of death is not COVID) in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 4, 2023
Active cases 1710 pic.twitter.com/D8BW6pvBdE
यह भी पढ़ेंः Coronavirus Update :एक और कोरोना लहर का इशारा करते आंकड़े!
इन हॉस्पिटलों में एडमिट हैं मरीजः 106 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से अब सात हजार 883 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 11 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में दो, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में छह, जीटीबी में चार, सफदरजंग में तीन, एम्स में पांच, होली फैमिली में चार, फोर्टिस वसंतकुंज में तीन, सर गंगाराम में आठ, वेंकटेश्वरा में एक और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं.
इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में छह, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में एक, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में दो और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर तीन मरीज तक भर्ती हैं.
यह भी पढ़ेंः FMG Exam: विदेश से MBBS करने वाले 22% डॉक्टर ही भारत में पास कर पाते हैं एफएमजी परीक्षा