नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद दूसरे राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किया है. बता दें कि इस तरह से अब आम आदमी पार्टी के 3 में से 2 सांसद ने खुद को सेल्फ क्वारंटइन कर लिया है.
-
राज्यसभा के सदस्य और मेरे मित्र @derekobrienmp ने खुद को Self Quarantine में रखा है।संसद में हमलोग बराबर मिलते रहते है इसलिए मैं भी सावधानी बरतते हुए Self Quarantine में जा रहा हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यसभा के सदस्य और मेरे मित्र @derekobrienmp ने खुद को Self Quarantine में रखा है।संसद में हमलोग बराबर मिलते रहते है इसलिए मैं भी सावधानी बरतते हुए Self Quarantine में जा रहा हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 20, 2020राज्यसभा के सदस्य और मेरे मित्र @derekobrienmp ने खुद को Self Quarantine में रखा है।संसद में हमलोग बराबर मिलते रहते है इसलिए मैं भी सावधानी बरतते हुए Self Quarantine में जा रहा हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 20, 2020
नारायण दास गुप्ता ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि मैं हर दिन किसी ना किसी काम से घर से बाहर निकलने का आदी हूं लेकिन परिस्थिति अभी गंभीर है और क्योंकि हर दिन संसद में संजय सिंह और बाकी साथियों से मिल रहा हूं, इसलिए सावधानी बरतते हुए एकांत और सेल्फ क्वारंटाइन में जा रहा हूं. ज़्यादा ज़िद्दी होना भी सही नहीं है.
-
मैं हर दिन किसी ना किसी काम से घर से बाहर निकलने का आदी हूँ। लेकिन परिस्थिति अभी गम्भीर है और क्यूँकि हर दिन संसद में @SanjayAzadSln और बाक़ी साथियों से मिल रहा हूँ, इसलिए सावधानी बरतते हुए एकांत और #selfquarantine में जा रहा हूँ। ज़्यादा ज़िद्दी होना भी सही नहीं pic.twitter.com/cmSs7cavKs
— Narain Dass Gupta (@AAPNDGupta) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं हर दिन किसी ना किसी काम से घर से बाहर निकलने का आदी हूँ। लेकिन परिस्थिति अभी गम्भीर है और क्यूँकि हर दिन संसद में @SanjayAzadSln और बाक़ी साथियों से मिल रहा हूँ, इसलिए सावधानी बरतते हुए एकांत और #selfquarantine में जा रहा हूँ। ज़्यादा ज़िद्दी होना भी सही नहीं pic.twitter.com/cmSs7cavKs
— Narain Dass Gupta (@AAPNDGupta) March 20, 2020मैं हर दिन किसी ना किसी काम से घर से बाहर निकलने का आदी हूँ। लेकिन परिस्थिति अभी गम्भीर है और क्यूँकि हर दिन संसद में @SanjayAzadSln और बाक़ी साथियों से मिल रहा हूँ, इसलिए सावधानी बरतते हुए एकांत और #selfquarantine में जा रहा हूँ। ज़्यादा ज़िद्दी होना भी सही नहीं pic.twitter.com/cmSs7cavKs
— Narain Dass Gupta (@AAPNDGupta) March 20, 2020
यहां गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले संजय सिंह ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है.