ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: रेलवे स्टेशनों पर थर्मल जांच करना है ऑप्शनल, जानिए क्या है कारण

देशभर में अब कोरोना अपने पैर पसार चुका है. इसी के बीच उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों को फीवर गन से जांच की जा रही है. लेकिन ये जांच पूरी तरीके से ऑप्शनल है. अगर किसी को लगे की वो बीमार है तो वो जांच कर सकता है.

corona thermal testing in railway station is optional in delhi
रेलवे स्टेशनों पर थर्मल जांच करना है ऑप्शनल
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:41 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी वायरस के चलते एयरपोर्ट, निजी कार्यालयों और कई सार्वजनिक जगहों पर यात्रियों की थर्मल जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर भी यात्रियों को फीवर गन से जांच कराने की सुविधा दी जा रही है. हालांकि यात्रियों के लिए ऐसी किसी जांच को अनिवार्य करने से साफ मना कर दिया है.

रेलवे स्टेशनों पर थर्मल जांच करना है ऑप्शनल

ऑप्शनल है जांच

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की जा रही है, लेकिन यह पूरी तरह से ऑप्शनल है. उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री को लगता है कि वह बीमार है तो वह अपनी जांच बेशक करा सकता है. हालांकि इस जांच को अनिवार्य करने का कोई प्लान नहीं है.

उठाए जा रहे कदम

दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर कोरोना से बचाव के लिए यात्रियों को तमाम दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. यहां रेलगाड़ियों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. स्टेशनों पर बनाए गए हेल्पडेस्क के जरिए यात्री कोरोना से संबंधित तमाम जानकारी भी ले सकते हैं. ऐसे में अगर किसी यात्री को लगे कि उसे इस संक्रमण का खतरा है या वह किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया हो जिसे संक्रमण है, तो वह रेलवे के डॉक्टरों का सहारा ले सकता है.

'पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं'

दीपक कुमार ने उत्तर रेलवे की ओर से यह साफ किया गया कि यात्रियों को पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना से बचाव के लिए हमें बस खुद का ध्यान रखने की जरूरत है और यह बहुत आसान भी है. उन्होंने जल्दी ही कोरोना से जंग जीतने की भी उम्मीद जताई.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी वायरस के चलते एयरपोर्ट, निजी कार्यालयों और कई सार्वजनिक जगहों पर यात्रियों की थर्मल जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर भी यात्रियों को फीवर गन से जांच कराने की सुविधा दी जा रही है. हालांकि यात्रियों के लिए ऐसी किसी जांच को अनिवार्य करने से साफ मना कर दिया है.

रेलवे स्टेशनों पर थर्मल जांच करना है ऑप्शनल

ऑप्शनल है जांच

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की जा रही है, लेकिन यह पूरी तरह से ऑप्शनल है. उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री को लगता है कि वह बीमार है तो वह अपनी जांच बेशक करा सकता है. हालांकि इस जांच को अनिवार्य करने का कोई प्लान नहीं है.

उठाए जा रहे कदम

दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर कोरोना से बचाव के लिए यात्रियों को तमाम दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. यहां रेलगाड़ियों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. स्टेशनों पर बनाए गए हेल्पडेस्क के जरिए यात्री कोरोना से संबंधित तमाम जानकारी भी ले सकते हैं. ऐसे में अगर किसी यात्री को लगे कि उसे इस संक्रमण का खतरा है या वह किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया हो जिसे संक्रमण है, तो वह रेलवे के डॉक्टरों का सहारा ले सकता है.

'पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं'

दीपक कुमार ने उत्तर रेलवे की ओर से यह साफ किया गया कि यात्रियों को पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना से बचाव के लिए हमें बस खुद का ध्यान रखने की जरूरत है और यह बहुत आसान भी है. उन्होंने जल्दी ही कोरोना से जंग जीतने की भी उम्मीद जताई.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.