नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए अब कम्युनिटी स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में RWA ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का इंतजाम किया है. कोरोना होने की सूरत में इसकी मदद से लोगों में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकता है.
पश्चिम विहार के G17 फेडरेशन की ओर से इलाके के लोगों के लिए ये इंतजाम किया गया है. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसकी मदद से लोग फेडरेशन को संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. खास बात है कि ये सुविधा नि:शुल्क है और कोरोना के समय होने वाली सांस की तकलीफ को दूर करने में कारगर है.
कारगर साबित होगा तरीका
RWA के अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने बताया कि लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है. प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों का यही हाल है. ऐसे में कम्युनिटी स्तर पर इससे निपटने के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाए गए हैं. अभी यहां सिर्फ 3 मशीनें हैं जबकि जरूरत के हिसाब से इसमें विस्तार किया जाएगा. मुंजाल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सभी जगहों पर लोगों के लिए ऐसे इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये कोरोना को हराने का बेहतर और कारगर तरीका है.