नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में किसी समारोह या पार्टी में शराब परोसना है तो पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. कुछ दिन पहले ही जिला अधिकारी ने इसे लेकर एक पत्र जारी किया था. लेकिन इस नियम को ताक पर रखते हुए बुधवार रात एक्सप्रेस वे क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. यह फार्म हाउस यमुना किनारे डूब क्षेत्र में बना हुआ है. शराब पार्टी की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.
आबकारी विभाग और एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से शराब पार्टी का आयोजन कर शराब परोसने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 5 पेटी अवैध शराब भी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान वकुल अग्रवाल पुत्र राजीव कुमार , राहुल कुमार पुत्र कृष्ण पाल , राहुल कसाना पुत्र विजय कसाना और सूरज सिंह पुत्र संजय सिंह के तौर पर हुई है. बता दें 20 नवंबर को जिलाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था कि किसी भी स्थान पर शराब पार्टी आयोजित करने से पूर्व आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- दाेस्त की शादी में दिल्ली से बिहार गये इंजीनियर बुरे फंसे, शराब पार्टी करते पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसीपी थर्ड सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा अब तक कितनी बार इस तरह की पार्टी आयोजित की गई, इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.