नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के जवान लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. पीसीआर में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. बीते 29 मई को हवलदार भीर सिंह की टेस्ट रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था. उनकी मौत के साथ कोरोना वायरस से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हो गई है. वहीं 2079 पुलिसकर्मी अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय हवलदार भीर सिंह दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट बीते 29 मई को आई थी. इसमें उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. लेकिन वह घर में ही रह रहे थे. बीते मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें उपचार के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गए. वहां उनकी मृत्यु हो गई. बुधवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हो चुके संक्रमित
दिल्ली पुलिस के दो हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं हवलदार भीर सिंह की मृत्यु के बाद मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हो गई है. इनमें से एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर भी लौट चुके हैं. पुलिसकर्मियों का इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित होना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.