ETV Bharat / state

राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका - इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से नियुक्ति

Congress Is Starting Tallent Hunt For New Entry: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए टैलेंट हंट के माध्यम से मौका देगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया की जानकारी साझा की.

युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका
युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 5:45 PM IST

युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को बताया कि पार्टी भविष्य में कांग्रेस संगठन में कई पदों पर टैंलेट हंट के तहत नियुक्ति करेगी. राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए पहल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने दरवाजे खोल दिए हैं. पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लवली ने बताया कि इस नये प्रयोग द्वारा अब कांग्रेस की विचारधारा और नीति में विश्वास रखने वाले युवा पार्टी से सीधे जुड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का नाम प्रतिभा से परिवर्तन दिया गया है.

उन्होंने दिल्ली के लिए टैलेंट कमेटी का गठन किया है. इनमें तीन इंटरव्यूवर, तीन प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल किए गए हैं. कमेटी में चयनकर्ता के रूप में डॉ चयनिका उनियाल, पंकज गर्ग और प्रो रामानंद तथा प्रदेश स्तर के पूर्व विधायक नीरज बसौया, अमित मलिक, अनुज आत्रेय व हिदायतुल्लाह सहित कमेटी स्तर पर को-ऑर्डिनेटर के लिए मृणाल पंत और अहसान शेख शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस ने बीजेपी को बताया मध्यम, मझले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन

इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से होगी नियुक्ति: लवली ने बताया कि ऐसे लोग पार्टी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. इस प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी.

मुहिम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी: प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने के अवसर मिलेंगे, जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मानना है कि टैलेंट हंट प्रक्रिया के माध्यम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोग राजनीतिक निर्णय की प्रक्रिया में और अधिक भागीदारी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :Congress protest at BJP office: बीजेपी के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया अहंकारी

युवाओं को टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस देगी मौका

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को बताया कि पार्टी भविष्य में कांग्रेस संगठन में कई पदों पर टैंलेट हंट के तहत नियुक्ति करेगी. राजनीति में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए पहल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने दरवाजे खोल दिए हैं. पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लवली ने बताया कि इस नये प्रयोग द्वारा अब कांग्रेस की विचारधारा और नीति में विश्वास रखने वाले युवा पार्टी से सीधे जुड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का नाम प्रतिभा से परिवर्तन दिया गया है.

उन्होंने दिल्ली के लिए टैलेंट कमेटी का गठन किया है. इनमें तीन इंटरव्यूवर, तीन प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल किए गए हैं. कमेटी में चयनकर्ता के रूप में डॉ चयनिका उनियाल, पंकज गर्ग और प्रो रामानंद तथा प्रदेश स्तर के पूर्व विधायक नीरज बसौया, अमित मलिक, अनुज आत्रेय व हिदायतुल्लाह सहित कमेटी स्तर पर को-ऑर्डिनेटर के लिए मृणाल पंत और अहसान शेख शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस ने बीजेपी को बताया मध्यम, मझले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन

इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से होगी नियुक्ति: लवली ने बताया कि ऐसे लोग पार्टी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. इस प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी.

मुहिम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी: प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना करियर बनाने के अवसर मिलेंगे, जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मानना है कि टैलेंट हंट प्रक्रिया के माध्यम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी और आम लोग राजनीतिक निर्णय की प्रक्रिया में और अधिक भागीदारी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :Congress protest at BJP office: बीजेपी के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया अहंकारी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.