ETV Bharat / state

आप के रोजगार कार्ड पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, दिल्ली के युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की मांग - kejriwal promises regarding employment

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रोजगार को लेकर उत्तराखंड में किये गये वादे को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अभी तक दिल्ली के युवाओं से किया गया वादा नहीं निभाया है और अब वह उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को झूठे वादे कर रहे हैं.

Congress President Chaudhary Anil Kumar
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन पहले वह दिल्ली के युवाओं को 8 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं, जिसे उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

आप के रोजगार कार्ड पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
ईटीवी भारत से बात करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सत्ता में आने से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने युवाओं को 8 लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय के मुताबिक पिछले 6 सालों में केवल 440 लोगों को ही नौकरी मिली है, इसके साथ ही एक RTI का हवाला देते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ महीनों पहले दिल्ली सरकार की ओर से 'रोजगार बाजार' नाम से पोर्टल की शुरूआत की गई थी, जिस पर 13 लाख 27 हजार 61 लोगों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन इनमें से केवल 3896 लोगों को ही नौकरी मिली. और तो और इस पोर्टल पर आधे से ज्यादा फर्जी नौकरियां थीं.

दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बरगलाने के बाद अब उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को झूठे वादे कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने युवाओं को 1 लाख नौकरी और नौकरी नहीं मिलने पर 5 हजार रोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही है. अगर ऐसी बात है तो दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार 7 हजार प्रतिमाह रोजगार भत्ता दे, रोजगार के लिए 13 लाख से ज्यादा लोगों ने दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था, इन सभी लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिमाह 7 हजार रोजगार भत्ता के रूप में दिया जाए.

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन पहले वह दिल्ली के युवाओं को 8 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं, जिसे उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

आप के रोजगार कार्ड पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
ईटीवी भारत से बात करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सत्ता में आने से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने युवाओं को 8 लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय के मुताबिक पिछले 6 सालों में केवल 440 लोगों को ही नौकरी मिली है, इसके साथ ही एक RTI का हवाला देते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ महीनों पहले दिल्ली सरकार की ओर से 'रोजगार बाजार' नाम से पोर्टल की शुरूआत की गई थी, जिस पर 13 लाख 27 हजार 61 लोगों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन इनमें से केवल 3896 लोगों को ही नौकरी मिली. और तो और इस पोर्टल पर आधे से ज्यादा फर्जी नौकरियां थीं.

दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बरगलाने के बाद अब उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को झूठे वादे कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने युवाओं को 1 लाख नौकरी और नौकरी नहीं मिलने पर 5 हजार रोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही है. अगर ऐसी बात है तो दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार 7 हजार प्रतिमाह रोजगार भत्ता दे, रोजगार के लिए 13 लाख से ज्यादा लोगों ने दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था, इन सभी लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिमाह 7 हजार रोजगार भत्ता के रूप में दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.