नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि केजरीवाल उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन पहले वह दिल्ली के युवाओं को 8 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं, जिसे उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बरगलाने के बाद अब उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को झूठे वादे कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने युवाओं को 1 लाख नौकरी और नौकरी नहीं मिलने पर 5 हजार रोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही है. अगर ऐसी बात है तो दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार 7 हजार प्रतिमाह रोजगार भत्ता दे, रोजगार के लिए 13 लाख से ज्यादा लोगों ने दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था, इन सभी लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिमाह 7 हजार रोजगार भत्ता के रूप में दिया जाए.