नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. वहीं दिल्ली सराकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ गलत व्यवहार को लेकर सुनवाई करते हुए कहा कि शवों के साथ अनुचित व्यवहार हो रहा है.
वहीं कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार के खिलाफ कहा कि दिल्ली और इसके अस्पतालों में बहुत अफसोसजनक स्थिति है. एमएचए दिशा-निर्देशों का कोई पालन नहीं हो रहा है.
कांग्रेस ने किया ये ट्वीट
इसी को लेकर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि कोरोना के कारण दिल्लीवासियों के जीवन पर मंडरा रहे खतरे के प्रति लापरवाह दिल्ली सरकार शायद उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद जागे. नाकामी और थोथेपन में AAP सरकार भाजपा से कम नहीं है. इसका खामियाजा आज दिल्ली भुगत रही है और वो भी दोहरा.
17 जून को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि दिल्ली में कई मामले ऐसे हैं जहां मरीजों के परिवारों को भी मौतों के बारे में सूचना नहीं दी गई. वहीं कुछ मामलों में अंतिम संस्कार में भी परिवार शामिल नहीं हो पाए. कोर्ट ने दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही दिल्ली के LNJP अस्पताल को भी नोटिस भी जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी.