नई दिल्ली: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में विरोध के अलग-अलग रंग दिखते रहे हैं. इन दिनों बढ़ती महंगाई के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं और अलग-अलग तरीके से विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता सरकार को घेर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस पदर्शन में कुछ तस्वीरें विरोध में रचनात्मकता वाली थीं.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन 'स्कूटी को देना पड़ रहा धक्का'एक तरफ दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सिर पर सिलेंडर उठा रखा था. वहीं दूसरी तरफ कुछ कार्यकर्ता एक स्कूटी को बल्लियों के सहारे खींच रहे थे. स्कूटी सामने से जंजीर बंधी थी और सामने ही प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी. इसके जरिए ये बताना चाह रहे थे कि पेट्रोल इतना महंगा हो गया कि अब स्कूटी को धक्का देना पड़ रहा है.
'किचेन पर सबसे ज्यादा असर'
सिर पर सिलेंडर लिए प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि महंगाई ने सबसे ज्यादा किचेन पर असर डाला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नौकरियां जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल, डीजल और गैस की महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. उनका निशाना पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर भी था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा
ये भी पढ़ें- 12 घंटे खुलने के बाद दोबारा से बंद हुआ NH-9
'स्मृति ईरानी को याद दिला रहे'
अमृता धवन ने कहा कि जब सिलेंडर की कीमत 400 रुपये हुई थी. तब स्मृति ईरानी ने सिर पर सिलेंडर लेकर विरोध किया था और प्रधानमंत्री को चूड़ियां दे रही थीं. आज हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि महंगाई कितनी बढ़ गई है. वहीं स्कूटी को धक्का दे रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि न तेल भराने को पैसे हैं, न सिलेंडर भराने को.