ETV Bharat / state

ट्विटर ने किया ब्लॉक तो हर कांग्रेसी हुआ राहुल गांधी

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 9:07 PM IST

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. सभी ने नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है.

राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक
राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने के बाद कांग्रेसियों ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. ट्विटर के इस कदम के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके अलावा सभी ने प्रोफाइल फोटो में भी राहुल गांधी की तस्वीर लगायी है. इसके बाद लगभग सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है.


इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम कितने टि्वटर अकाउंट रोकोगे. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बन कर तुम से तीखे सवाल पूछेगा. आइए मिलकर इस जन आंदोलन का हिस्सा बनते हैं.

राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक
राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन चीज सूरज, चंद्रमा और सत्य को कभी भी नहीं बदला जा सकता है. इसके अलावा हैशटैग लिखा कि टि्वटर बीजेपी से डर गया. साथ ही कहा कि डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.

NSUI के राष्ट्रीय सचिव नागेश करिअप्पा ने लिखा कि मोदी सरकार के आगे ट्विटर नतमस्तक हो गया है, जिस तरह से भाजपा ने सत्ता में आने के बाद रंग रूप बदला. वैसा ही ट्विटर ने रंग बदला है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने भी नाम बदलकर राहुल गांधी टि्वटर अकाउंट पर लिख दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक राहुल गांधी का अकाउंट बंद करके, भाजपा ने सैकड़ों हिंदुस्तानियों को राहुल गांधी में तब्दील कर दिया है, पर ये डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.

NSUI दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने भी ट्विटर अकाउंट पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम कितने टि्वटर अकाउंट रोकोगे. हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बंद कर तुम से तीखे सवाल पूछेगा.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार के फरमान पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा ट्विटर: कांग्रेस

ये भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी और उसके पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने के बाद कांग्रेसियों ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. ट्विटर के इस कदम के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके अलावा सभी ने प्रोफाइल फोटो में भी राहुल गांधी की तस्वीर लगायी है. इसके बाद लगभग सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है.


इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम कितने टि्वटर अकाउंट रोकोगे. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बन कर तुम से तीखे सवाल पूछेगा. आइए मिलकर इस जन आंदोलन का हिस्सा बनते हैं.

राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक
राहुल गांधी ट्वीटर अकाउंट लॉक

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन चीज सूरज, चंद्रमा और सत्य को कभी भी नहीं बदला जा सकता है. इसके अलावा हैशटैग लिखा कि टि्वटर बीजेपी से डर गया. साथ ही कहा कि डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.

NSUI के राष्ट्रीय सचिव नागेश करिअप्पा ने लिखा कि मोदी सरकार के आगे ट्विटर नतमस्तक हो गया है, जिस तरह से भाजपा ने सत्ता में आने के बाद रंग रूप बदला. वैसा ही ट्विटर ने रंग बदला है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने भी नाम बदलकर राहुल गांधी टि्वटर अकाउंट पर लिख दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक राहुल गांधी का अकाउंट बंद करके, भाजपा ने सैकड़ों हिंदुस्तानियों को राहुल गांधी में तब्दील कर दिया है, पर ये डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.

NSUI दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने भी ट्विटर अकाउंट पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम कितने टि्वटर अकाउंट रोकोगे. हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बंद कर तुम से तीखे सवाल पूछेगा.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार के फरमान पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा ट्विटर: कांग्रेस

ये भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी और उसके पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

Last Updated : Aug 12, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.