ETV Bharat / state

Delhi municipal corporation: कांग्रेस नेता का आरोप, दिल्ली नगर निगम के आलाधिकारी करते हैं भेदभाव - cm arvind kejriwal

कांग्रेस नेता नाजिया खातून ने दिल्ली नगर निगम विभाग पर कांग्रेस नेताओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. खातून ने कहा कि विभाग के डायरेक्टर विपक्ष के नेताओं को कोई भी सूचना नहीं दी जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 9:39 PM IST

दिल्ली नगर निगम पर भेदभाव का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के डायरेक्टर अमित कुमार पर कांग्रेस की नेता नाजिया खातून ने भेदभाव करने का आरोप लगाया है. खातून ने कहा कि एकीकृत होने के बावजूद भी नगर निगम सिविल सेंटर मुख्यालय परिसर में आलाधिकारी ड्यूटी में अपनी मनमानी कर रहें है. उन्होंने कहा कि विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार से वह बेहद तंग हो चुकी है.

नहीं मिल पाती है सूचना: कांग्रेस दल की नेता नाजिया खातून ने कहा कि दिल्ली नगर निगम विभाग में कांग्रेस नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. दस महीने बीत जाने के बावजूद भी डायरेक्टर अमित कुमार द्वारा विपक्ष नेताओं को कोई सूचना देने में हिचकिचाते है. कांग्रेस दल नेता खातून ने बताया कि अभी हाल ही में दिल्ली नगर निगम सिविल सेंटर मुख्यालय परिसर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे लेकर उनलोगों को कोई सूचना नहीं दी गई थी.

खातून ने कहा कि नगर निगम के आलाधिकारी नेताओं को अपने सामने कुछ नहीं समझ रहे हैं. नेताओं की अवहेलना मेयर व निगम आयुक्त के आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन मेयर और निगम आयुक्त के कुछ ना कहने से निगम अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दल नेता को प्रेस एंड सूचना विभाग द्वारा तमाम खबरों को कटिंग तक नहीं उपलब्ध कराई जाती हैं. लगभग 10 महीनें बीतने आए है, लेकिन आज तक कांग्रेस दल की नेता नाजिया खातून को प्रेस एवं सूचना निदेशालय के निदेशक पद पर कार्यरत अमित कुमार द्वारा समय अनुसार किसी प्रकार की जानकारी देना उचित नहीं समझते हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित

पद से हटाने की मांग: खातून ने कहा कि ऐसे लापरवाही नगर निगम के निदेशक अमित कुमार को तुरंत कार्यभार से हटाया जाए और ईमानदारी निदेशक की जल्द ही नई नियुक्ति की जाए. निदेशक अमित कुमार की तैनाती उपायुक्त आरपी सेल व विज्ञापन विभाग व प्रिंटिंग प्रेस एंड स्टेशनरी जैसे तीन महत्त्वपूर्ण विभागों की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन निदेशक अमित कुमार अपने पद पर बैठकर अपने जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. निदेशक अमित कुमार के बारे में निगम आयुक्त ज्ञानेश भारतीय को भी अवगत कराया जाएगा और जल्द-जल्द निदेशक अमित कुमार को तीनों विभागों से हटाकर सिर्फ प्रेस एंड सूचना निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि नगर निगम द्वारा हर प्रकार के कार्यक्रमों की सभी जानकारी नेताओं सही समय से मिले.

ये भी पढ़ें: एमसीडी के स्कूलों में प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत, 146 प्रिंसिपलों को बनाया गया फैसिलिटेटर

दिल्ली नगर निगम पर भेदभाव का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के डायरेक्टर अमित कुमार पर कांग्रेस की नेता नाजिया खातून ने भेदभाव करने का आरोप लगाया है. खातून ने कहा कि एकीकृत होने के बावजूद भी नगर निगम सिविल सेंटर मुख्यालय परिसर में आलाधिकारी ड्यूटी में अपनी मनमानी कर रहें है. उन्होंने कहा कि विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार से वह बेहद तंग हो चुकी है.

नहीं मिल पाती है सूचना: कांग्रेस दल की नेता नाजिया खातून ने कहा कि दिल्ली नगर निगम विभाग में कांग्रेस नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. दस महीने बीत जाने के बावजूद भी डायरेक्टर अमित कुमार द्वारा विपक्ष नेताओं को कोई सूचना देने में हिचकिचाते है. कांग्रेस दल नेता खातून ने बताया कि अभी हाल ही में दिल्ली नगर निगम सिविल सेंटर मुख्यालय परिसर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसे लेकर उनलोगों को कोई सूचना नहीं दी गई थी.

खातून ने कहा कि नगर निगम के आलाधिकारी नेताओं को अपने सामने कुछ नहीं समझ रहे हैं. नेताओं की अवहेलना मेयर व निगम आयुक्त के आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन मेयर और निगम आयुक्त के कुछ ना कहने से निगम अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दल नेता को प्रेस एंड सूचना विभाग द्वारा तमाम खबरों को कटिंग तक नहीं उपलब्ध कराई जाती हैं. लगभग 10 महीनें बीतने आए है, लेकिन आज तक कांग्रेस दल की नेता नाजिया खातून को प्रेस एवं सूचना निदेशालय के निदेशक पद पर कार्यरत अमित कुमार द्वारा समय अनुसार किसी प्रकार की जानकारी देना उचित नहीं समझते हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित

पद से हटाने की मांग: खातून ने कहा कि ऐसे लापरवाही नगर निगम के निदेशक अमित कुमार को तुरंत कार्यभार से हटाया जाए और ईमानदारी निदेशक की जल्द ही नई नियुक्ति की जाए. निदेशक अमित कुमार की तैनाती उपायुक्त आरपी सेल व विज्ञापन विभाग व प्रिंटिंग प्रेस एंड स्टेशनरी जैसे तीन महत्त्वपूर्ण विभागों की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन निदेशक अमित कुमार अपने पद पर बैठकर अपने जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. निदेशक अमित कुमार के बारे में निगम आयुक्त ज्ञानेश भारतीय को भी अवगत कराया जाएगा और जल्द-जल्द निदेशक अमित कुमार को तीनों विभागों से हटाकर सिर्फ प्रेस एंड सूचना निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि नगर निगम द्वारा हर प्रकार के कार्यक्रमों की सभी जानकारी नेताओं सही समय से मिले.

ये भी पढ़ें: एमसीडी के स्कूलों में प्राइमरी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत, 146 प्रिंसिपलों को बनाया गया फैसिलिटेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.