ETV Bharat / state

मुश्किल में CM केजरीवाल, AAP के खिलाफ कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग - loksabha chunav

नई दिल्ली: वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने का मुद्दा अब बड़ा सियासी रंग लेता जा रहा है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पर चल रहे जुबानी जंग में कांग्रेस भी कूद गई है. मामले को लेकर कांग्रेसी डेलीगेशन ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाक़ात की.

'भ्रमित किया जा रहा है'
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 8:39 PM IST

वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जाने के मामले में आरोप है कि आम आदमी पार्टी द्वारा इसे लेकर जनता को कॉल और मैसेज भेज रही है. इसके खिलाफ एक कांग्रेसी डेलिगेशन ने सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की. इस डेलीगेशन में कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगतराम सिंघल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

'भ्रमित किया जा रहा है'
मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने के बाद हारून यूसुफ ने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया की चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसे मिस रेटिंग कॉल्स मैसेजेस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए. इसके ज़रिए झुग्गी झोपड़ी वालों को भी भ्रमित किया जा रहा है.

मीडिया से मुख़ातिब हुए कांग्रेस नेता
undefined

'FIR दर्ज की जाए'
इस मुद्दे पर राजेश लिलोठिया कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राजेश लिलोठिया ने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि जनता को भ्रमित करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ एफआईर दर्ज की जाए. कांग्रेस एक जिम्मेदार दल है, इसलिए हमने आज चुनाव आयुक्त से मिलकर लोकतंत्र के हित की बात कही.

'फर्जी कॉल्स' से मुश्किल में CM केजरीवाल
undefined

'30 लाख नाम कटे'
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 30 लाख लोगों का नाम भाजपा के इशारे पर मतदाता सूची से काट दिया है. उसके बाद भाजपा ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने जैसा है. आम आदमी पार्टी ने इसके बाद लोगों को कॉल्स-मैसेजेज करना शुरू किया. जिसमें कहा जा रहा है कि आपके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, लेकिन भाजपा आपका नाम जुड़वाएगी.

AAP ने उठाए सवाल
भाजपा ने इसपर प्रतिरोध किया और इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की. इसपर आयोग ने इन कॉल्स मैसेजेज पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया और इन्हें मिसलिडिंग करार दिया. आम आदमी पार्टी ने इसे भी भाजपा के कहने पर चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है. अब कांग्रेस भी इस मुद्दे में कूद गई है और इन सबके खिलाफ दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है.

undefined

वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जाने के मामले में आरोप है कि आम आदमी पार्टी द्वारा इसे लेकर जनता को कॉल और मैसेज भेज रही है. इसके खिलाफ एक कांग्रेसी डेलिगेशन ने सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की. इस डेलीगेशन में कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगतराम सिंघल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

'भ्रमित किया जा रहा है'
मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने के बाद हारून यूसुफ ने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया की चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसे मिस रेटिंग कॉल्स मैसेजेस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए. इसके ज़रिए झुग्गी झोपड़ी वालों को भी भ्रमित किया जा रहा है.

मीडिया से मुख़ातिब हुए कांग्रेस नेता
undefined

'FIR दर्ज की जाए'
इस मुद्दे पर राजेश लिलोठिया कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राजेश लिलोठिया ने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि जनता को भ्रमित करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ एफआईर दर्ज की जाए. कांग्रेस एक जिम्मेदार दल है, इसलिए हमने आज चुनाव आयुक्त से मिलकर लोकतंत्र के हित की बात कही.

'फर्जी कॉल्स' से मुश्किल में CM केजरीवाल
undefined

'30 लाख नाम कटे'
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 30 लाख लोगों का नाम भाजपा के इशारे पर मतदाता सूची से काट दिया है. उसके बाद भाजपा ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने जैसा है. आम आदमी पार्टी ने इसके बाद लोगों को कॉल्स-मैसेजेज करना शुरू किया. जिसमें कहा जा रहा है कि आपके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, लेकिन भाजपा आपका नाम जुड़वाएगी.

AAP ने उठाए सवाल
भाजपा ने इसपर प्रतिरोध किया और इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की. इसपर आयोग ने इन कॉल्स मैसेजेज पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया और इन्हें मिसलिडिंग करार दिया. आम आदमी पार्टी ने इसे भी भाजपा के कहने पर चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है. अब कांग्रेस भी इस मुद्दे में कूद गई है और इन सबके खिलाफ दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है.

undefined
Intro:दिल्ली में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने का मुद्दा अब बड़ा सियासी रूप लेता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस मुद्दे पर चल रहे जुबानी जंग में आज कांग्रेस भी कूद गई। इसे लेकर आज एक कांग्रेसी डेलीगेशन दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला।




Body:वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जाने के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी द्वारा इसे लेकर किए जा रहे कॉल्स मैसेजेस के खिलाफ एक कांग्रेसी डेलिगेशन ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। इस डेलीगेशन में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगतराम सिंघल रमाकांत गोस्वामी जितेंद्र कोचर शर्मिष्ठा मुखर्जी किरण वालिया आदि मौजूद रहे।

मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलने के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए हारून यूसुफ ने बताया की उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसे मिस रेटिंग कॉल्स मैसेजेस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके जरिए झुग्गी झोपड़ी वालों को भी भ्रमित किया जा रहा है।

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजेश लिलोठिया ने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि जनता को भ्रमित करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ एफआईर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक जिम्मेदार दल है, इसलिए हमने आज चुनाव आयुक्त से मिलकर लोकतंत्र के हित की बात कही।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर पिछले कुछ समय से राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर 30 लाख लोगों का नाम भाजपा के इशारे पर मतदाता सूची से काटने का आरोप लगाया। उसके बाद भाजपा ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने जैसा है। आम आदमी पार्टी ने इसके बाद लोगों को कॉल्स-मैसेजेज करना शुरू किया। जिसमें कहा जा रहा है कि आपके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं, लेकिन भाजपा आपका नाम जुड़वाएगी।

भाजपा ने इसपर प्रतिरोध किया और इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की। इसपर आयोग ने इन कॉल्स मैसेजेज पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया और इन्हें मिसलिडिंग करार दिया। आम आदमी पार्टी ने इसे भी भाजपा के निशाने पर चुनाव आयोग द्वारा किया गया कृत्य बताया। अब कांग्रेस भी इस मुद्दे में कूद गई है और इन सबके खिलाफ दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है।


Conclusion:
Last Updated : Feb 11, 2019, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.