ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की विफलता को नगर निगम चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस: इमरान मसूद - पश्चिमी उत्तर प्रदेश

अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Mcd Election) की दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान मसूद (All India Congress Committee secretary Imran Masood) को दिल्ली कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया गया है.

इमरान मसूद
इमरान मसूद
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Mcd Election) की दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान मसूद (All India Congress Committee secretary Imran Masood) को दिल्ली कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया गया है. इमरान मसूद के नेतृत्व में पिछले दिनों हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया गया है. आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों के संबंध में इमरान मसूद ने बताया कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) की विफलता को दिल्ली कांग्रेस नगर निगम चुनाव में मुद्दा बनाएगी.


'जिम्मेदारी से पल्ला नही झाड़ सकते अरविंद केजरीवाल'

दिल्ली कांग्रेस के सह प्रभारी इमरान मसूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार की विफलता को जनता ने देखा है और महसूस किया है. दिल्ली कांग्रेस लोगों के दिलों से दूर नहीं हुई है. पिछले दिनों हुए नगर निगम उपचुनाव के दौरान दिल्ली कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी, जो यह साफ दर्शाता है कि लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी में बढ़ा है. आगामी नगर निगम चुनाव के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है. पूरे कोरोना काल के दौरान कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी थी, जिसने सड़कों पर उतर कर, लोगों की सहायता की है. कोरोना काल के दौरान दिल्ली की बेबस स्थिति सभी ने देखी है. यह जिम्मेदारी सिर्फ केंद्र सरकार की नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार की भी थी कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसमें दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल रही.

नगर निगम चुनाव

दिल्ली कांग्रेस है तैयार

इमरान मसूद ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची बनाई जा रही है और उनसे बातचीत की जा रही है. कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है, जो लोगों की सेवा करने के साथ चुनाव भी लड़ेगी. दिल्ली की जनता के पास, अभी मात्र कांग्रेस एक विकल्प है, क्योंकि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार की विफलता को जनता ने करीब से महसूस किया है. विश्वास है कि आगामी नगर निगम चुनाव में दिल्ली कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारी अंतर से चुनाव जीतेगी.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और केजरीवाल के पंजाब दौरे के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Mcd Election) की दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान मसूद (All India Congress Committee secretary Imran Masood) को दिल्ली कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया गया है. इमरान मसूद के नेतृत्व में पिछले दिनों हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया गया है. आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों के संबंध में इमरान मसूद ने बताया कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) की विफलता को दिल्ली कांग्रेस नगर निगम चुनाव में मुद्दा बनाएगी.


'जिम्मेदारी से पल्ला नही झाड़ सकते अरविंद केजरीवाल'

दिल्ली कांग्रेस के सह प्रभारी इमरान मसूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार की विफलता को जनता ने देखा है और महसूस किया है. दिल्ली कांग्रेस लोगों के दिलों से दूर नहीं हुई है. पिछले दिनों हुए नगर निगम उपचुनाव के दौरान दिल्ली कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी, जो यह साफ दर्शाता है कि लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी में बढ़ा है. आगामी नगर निगम चुनाव के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है. पूरे कोरोना काल के दौरान कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी थी, जिसने सड़कों पर उतर कर, लोगों की सहायता की है. कोरोना काल के दौरान दिल्ली की बेबस स्थिति सभी ने देखी है. यह जिम्मेदारी सिर्फ केंद्र सरकार की नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार की भी थी कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसमें दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल रही.

नगर निगम चुनाव

दिल्ली कांग्रेस है तैयार

इमरान मसूद ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची बनाई जा रही है और उनसे बातचीत की जा रही है. कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है, जो लोगों की सेवा करने के साथ चुनाव भी लड़ेगी. दिल्ली की जनता के पास, अभी मात्र कांग्रेस एक विकल्प है, क्योंकि कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार की विफलता को जनता ने करीब से महसूस किया है. विश्वास है कि आगामी नगर निगम चुनाव में दिल्ली कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारी अंतर से चुनाव जीतेगी.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और केजरीवाल के पंजाब दौरे के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.