ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर साधा निशाना, कहा- सफाई कर्मचारियों के साथ केजरीवाल सरकार कर रही धोखा

Delhi congress: कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्षदों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के साथ केजरीवाल सरकार धोखा कर रही है. यही वजह कि कल कर्मचारियों के साथ मिलकर सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 8:26 PM IST

कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि सभी सफाई कर्मचारियों को पहली तारीख को तनख्वाह मिल जाती है. इसके बावजूद बीजेपी और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

इसी कड़ी में मंगलवार को सिविक सेंटर में कांग्रेस पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जब से निगम में आई है तब से इन लोगों ने निगम को बर्वाद करके रख कर दिया. सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. किसी भी कर्मचारी को पहली तारीख पर तनख्वाह नहीं दी जारी है.

वहीं, कांग्रेस पार्षद नाजिया शोएब दानिश ने बताया कि आम आदमी पार्टी करोड़ रुपए खर्च करके केवल अपना प्रचार प्रसार करती है. किसी भी कर्मचारियों को पहली तारीख पर सैलरी नहीं मिल रही है. सिर्फ एक महीने कर्मचारियों को पहली तारीख को तनख्वाह मिली थी. आज निगम के कर्मचारी जिन्होंने जी-20 के समय पर अच्छा कार्य किया. उससे पहले कोरोना में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किया, उन कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्षद ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 5000 कर्मचारी पक्के कर दिए हैं. जबकि, सदन में निगम अधिकारी ज्ञानेश भारती ने बताया कि 450 के आसपास लोग पक्के किए गए. केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है. कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सफाई कर्मचारियों के साथ रही है और आगे भी रहेगी. यही वजह कि कल सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस पार्षद गुप्ता चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा काम निगम में सफाई कर्मचारी कर रहे हैं, लेकिन वाल्मीकि समाज के साथ सरकार धोखा कर रही है. खुद महापौर सफाई कर्मचारी को लेकर एक नया आदेश दे रहे हैं उनकी इंक्वारी की जा रही है. अगर दिल्ली में कूड़ा ना उठे तो हाहाकार मच जाएगा. वहीं, सफाई कर्मचारी यूनियन की सदस्य सुजाता सूद ने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद हालत बेकार हो गए हैं. कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाता है. कर्मचारी कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया.

कांग्रेस पार्षदों ने मेयर पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि सभी सफाई कर्मचारियों को पहली तारीख को तनख्वाह मिल जाती है. इसके बावजूद बीजेपी और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

इसी कड़ी में मंगलवार को सिविक सेंटर में कांग्रेस पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जब से निगम में आई है तब से इन लोगों ने निगम को बर्वाद करके रख कर दिया. सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. किसी भी कर्मचारी को पहली तारीख पर तनख्वाह नहीं दी जारी है.

वहीं, कांग्रेस पार्षद नाजिया शोएब दानिश ने बताया कि आम आदमी पार्टी करोड़ रुपए खर्च करके केवल अपना प्रचार प्रसार करती है. किसी भी कर्मचारियों को पहली तारीख पर सैलरी नहीं मिल रही है. सिर्फ एक महीने कर्मचारियों को पहली तारीख को तनख्वाह मिली थी. आज निगम के कर्मचारी जिन्होंने जी-20 के समय पर अच्छा कार्य किया. उससे पहले कोरोना में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किया, उन कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्षद ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 5000 कर्मचारी पक्के कर दिए हैं. जबकि, सदन में निगम अधिकारी ज्ञानेश भारती ने बताया कि 450 के आसपास लोग पक्के किए गए. केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है. कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सफाई कर्मचारियों के साथ रही है और आगे भी रहेगी. यही वजह कि कल सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस पार्षद गुप्ता चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा काम निगम में सफाई कर्मचारी कर रहे हैं, लेकिन वाल्मीकि समाज के साथ सरकार धोखा कर रही है. खुद महापौर सफाई कर्मचारी को लेकर एक नया आदेश दे रहे हैं उनकी इंक्वारी की जा रही है. अगर दिल्ली में कूड़ा ना उठे तो हाहाकार मच जाएगा. वहीं, सफाई कर्मचारी यूनियन की सदस्य सुजाता सूद ने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद हालत बेकार हो गए हैं. कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाता है. कर्मचारी कई सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.