नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र की मोदी और आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने पूर्व मंत्रियों संग बुधवार को बैठक की. इसमें एक श्वेत पत्र जारी किया गया. साथ ही अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि आज की दिल्ली सरकार और उसका पूरा कैबिनेट प्रचार तंत्र बन गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार भी कुछ नहीं कर रही है. उसने तो दिल्ली को एकदम से आप पार्टी के ऊपर छोड़ दिया है. शीला दीक्षित सरकार के वक्त दिल्ली का ग्रीन कवर सबसे ज्यादा बढ़ा था और इसके लिए अमेरिका ने ग्रीन सिटी का अवार्ड शीला दीक्षित सरकार को दिया था. खुद दीक्षित के पास पर्यावरण विभाग था, लेकिन मौजूदा सरकार के लिए पर्यावरण सबसे आखिरी विभाग है. जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
दिल्ली सरकार ने एक भी बार पर्यावरण को लेकर बैठक नहीं बुलाई: दिल्ली सरकार ने एक भी बार पर्यावरण को लेकर कोई बैठक नहीं बुलाई. छठ का त्योहार आने वाला है यमुना भी प्रदूषित है. दिल्ली की सड़क खराब है. सड़कों पर धूल मिट्टी उड़ रही है. साथ ही वाहनों का भी प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ रहा है. दोनों सरकारों ने कोई पॉलिसी नहीं बनाई, सिर्फ दिल्लीवासियों को ऑड इवन और रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ जैसी नई योजना चला कर परेशान किया जा रहा है.
लवली ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में प्रदूषण की निगरानी हो. एक कमेटी का गठन किया जाए, क्योंकि आज के समय में जो मौजूदा सरकार है उसे बिल्कुल दिल्ली की जनता की फिक्र नहीं है. इस प्रदूषण से ना सिर्फ पूरा परिवार बल्कि उनको भी परेशानी हो रही है. जो बच्चे अभी पैदा भी नहीं हुए उन्हें भी जान का खतरा है.
गार्बेज डिस्पोजल पर AAP सरकार फेल: दोनों सरकार आरोप प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं. स्कूल बंद करना या सिर्फ पब्लिक को दिखावा करने के लिए किया जा रहा है. BS 3 और BS 4 जब नॉन पोल्यूटेड है तो उनके चालान क्यों किया जा रहे हैं. दिल्ली की सरकार पूरी तरह से फेल है. लैंडफिल साइड पर कूड़े का पहाड़ बना है. दिल्ली में AAP की सरकार है और एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. तब भी गार्बेज डिस्पोजल पर सरकार फेल हुई है.
प्लांटेशन ड्राइव दिल्ली में बढ़ाने की जरूरत : दिल्ली में प्लांटेशन ड्राइव दिल्ली में बढ़ाने की जरूरत है. कांग्रेस के समय रिज की बाउंड्री बनाई गई थी. दिल्ली सीएम इसकी खुद निगरानी करती थी. कांग्रेस की सरकार एजुकेशन इंस्टिट्यूट और एनजीओ की मदद से जागरुकता फैलाती थी. आज की सरकार सिर्फ अपने प्रचार और प्रचार में मस्त है. इसके साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों से लाकर दिल्ली में आतिशबाजी की जा रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के डीएम एसडीएम और जिला प्रशासन क्या कर रहा था.