ETV Bharat / state

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ पर कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा, कहा- बाढ़ के सामने दिल्ली सरकार फेल - DELHI NCR NEWS

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सोमवार को केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार बाढ़ के सामने फेल हो गई है. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मुवावजा देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के बाद राहत कार्यों पर सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है. एक बार फिर दिल्ली के लोगों ने सरकार की नाकामियों को देखा है. मुख्यमंत्री का दिल्ली के प्रति नजरिया प्रचार में कुछ और कार्य में कुछ दिखता है, ये दिल्ली के प्रति बेरुखी दिखती है.

केजरीवाल 10 जुलाई को दावा करते हैं कि केंद्र सरकार के साथ समन्यव बनी हुई है. यहां बाढ़ नहीं आएगी का आश्वासन देते हैं, लेकिन आज दिल्ली की जनता बाढ़ से परेशान है. दिल्ली में बाढ़ के बाद केजरीवाल ने एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने कभी चीफ सेक्रेटरी, कभी एलजी तो कभी अफसरों को दोष दिया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष नेआरोप लगाया कि कोविड के दौरान भी केजरीवाल कोविड पॉजिटिव होकर घर में बैठ गए.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने रसोई चलाई, अब बाढ़ में एक बार फिर अरविंद का रंग बदलना ये दर्शाता है कि केजरीवाल हमेशा विषय से भटकाने का काम करते हैं. आपदा एक तरह से प्रकृति का रुख है, लेकिन सरकार ने उनके अनुरूप तैयारियां नहीं की. कल सौरभ सिंचाई विभाग के मंत्री पटपड़गंज गये थे, जहां उनका विरोध हुआ. आप सरकार का हर जगह विरोध हो रहा है, लोग खुश नहीं है. ऐसे हालात बन रहे हैं कि आने वाले समय में शायद जनता उग्र होकर कॉलर पकड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: ITO में पानी में खड़े होकर शख्स ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि गायों के शव जहां तहां पड़े हैं. इसके साथ ही सड़के तक साफ नहीं कर पा रही है. जानवर मरने से संक्रमण फैलने की आशंका है और लोग परेशान हैं. हमने पहले ही कहा था कि पीड़ित परिवार को तुरन्त राहत की जरूरत है. इसे साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार से बाढ़ पीड़ितों को मुवावजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ के बीच दिल्ली वालों को राहत, ISBT कश्मीरी गेट-तिमारपुर समेत कई रास्ते खुले

नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के बाद राहत कार्यों पर सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है. एक बार फिर दिल्ली के लोगों ने सरकार की नाकामियों को देखा है. मुख्यमंत्री का दिल्ली के प्रति नजरिया प्रचार में कुछ और कार्य में कुछ दिखता है, ये दिल्ली के प्रति बेरुखी दिखती है.

केजरीवाल 10 जुलाई को दावा करते हैं कि केंद्र सरकार के साथ समन्यव बनी हुई है. यहां बाढ़ नहीं आएगी का आश्वासन देते हैं, लेकिन आज दिल्ली की जनता बाढ़ से परेशान है. दिल्ली में बाढ़ के बाद केजरीवाल ने एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने कभी चीफ सेक्रेटरी, कभी एलजी तो कभी अफसरों को दोष दिया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष नेआरोप लगाया कि कोविड के दौरान भी केजरीवाल कोविड पॉजिटिव होकर घर में बैठ गए.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने रसोई चलाई, अब बाढ़ में एक बार फिर अरविंद का रंग बदलना ये दर्शाता है कि केजरीवाल हमेशा विषय से भटकाने का काम करते हैं. आपदा एक तरह से प्रकृति का रुख है, लेकिन सरकार ने उनके अनुरूप तैयारियां नहीं की. कल सौरभ सिंचाई विभाग के मंत्री पटपड़गंज गये थे, जहां उनका विरोध हुआ. आप सरकार का हर जगह विरोध हो रहा है, लोग खुश नहीं है. ऐसे हालात बन रहे हैं कि आने वाले समय में शायद जनता उग्र होकर कॉलर पकड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: ITO में पानी में खड़े होकर शख्स ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, CM केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि गायों के शव जहां तहां पड़े हैं. इसके साथ ही सड़के तक साफ नहीं कर पा रही है. जानवर मरने से संक्रमण फैलने की आशंका है और लोग परेशान हैं. हमने पहले ही कहा था कि पीड़ित परिवार को तुरन्त राहत की जरूरत है. इसे साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार से बाढ़ पीड़ितों को मुवावजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: बाढ़ के बीच दिल्ली वालों को राहत, ISBT कश्मीरी गेट-तिमारपुर समेत कई रास्ते खुले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.