ETV Bharat / state

Dilli ki Yogshala: पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू, दिल्ली में योगा क्लासेज के दोबारा शुरू होने में असमंजस - Confusion over resumption of yoga classes

केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई 'दिल्ली की योगशाला' फरवरी से फंड की कमी के चलते संचालित नहीं की जा रही है और इसके दोबारा शुरू होने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा कहा जा रहा है कि इस जल्द शुरू किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर अभी कोई पहल शुरू नहीं हुई है.

Confusion over resumption of yoga classes
Confusion over resumption of yoga classes
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में अब फ्री योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'सीएम दी योगशाला' के नाम से इसे शुरू करने का सोमवार को ऐलान किया. वहीं इस योजना को दिल्ली में करीब एक साल तक चला चुकी केजरीवाल सरकार की 'दिल्ली की योगाशाला' में निःशुल्क योगा क्लासेज बंद है. यह निःशुल्क योगा क्लासेस दोबारा कब से शुरू होंगी, इस पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

हालांकि, पिछले दिनों विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नए वित्त वर्ष में पहले की तरह दिल्ली के पार्कों में योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है और अभी तक इसको लेकर कोई पहल नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत का कहना है बजट में इस योजना के लिए फंड का प्रावधान है, इसलिए यह जल्द दोबारा शुरू होंगी.

उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि फ्री योगा क्लासेज को लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता एवं योगा प्रशिक्षकों को गुमराह किया है. आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना प्रशासनिक और आर्थिक स्वीकृति के दिल्ली में फ्री योगा क्लासेज चलाने की योजना की घोषणा की थी. जब उस पर प्रशासनिक आपत्ति हुई तो आपत्ति का निराकरण करने के स्थान पर गत वर्ष नगर निगम चुनाव के बीच विवाद को बढ़ते देखते हुए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना करके अरविंद केजरीवाल ने निजी साधनों से योगा टीचर्स को तनख्वाह के चेक बांटे थे. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना की आपत्ति के बाद से योगा क्लासेस बंद हो गई, जो अभी भी बंद है.

दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी दिल्ली की योगशाला: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की योगशाला नाम से योजना दिसंबर 2021 में शुरू किया गया था. इसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 25 से ज्यादा लोग इकट्ठे होकर अगर दिल्ली सरकार को मिस्ड कॉल करें तो दिल्ली सरकार एक योग प्रशिक्षक को भेजती थी और उनको प्रतिदिन फ्री में योगा करवाती थी. इसके बाद दिल्ली में करीब 590 स्थानों पर रोजाना योग की क्लासेज चलाई जाती थी. इसमें करीब 17,000 लोग रोजाना आते थे.

यह भी पढ़ें-Delhi CM VS Assam CM: केजरीवाल बोले- हेमंत बिस्वा सरमा को असम की जनता से संस्कृति सीखनी चाहिए

11 महीने बाद फंड की कमी आई आड़े: पिछले साल नवंबर में जब योगा शिक्षकों को देने के लिए फंड की कमी आई तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने निजी क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता देने की अपील की. उसके बाद कुछ दिनों तक योगा क्लासेज चली, लेकिन फरवरी से दोबारा योगा क्लासेज पूरी तरह बंद हो गई. दिल्ली की योगशाला अब दोबारा कब शुरू होगी, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़ें-CM Di Yogshala: पंजाब में 'सीएम दी योगशाला' मुहिम शुरू, CM मान ने स्वस्थ और खुशहाल पंजाब का दिया नारा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में अब फ्री योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'सीएम दी योगशाला' के नाम से इसे शुरू करने का सोमवार को ऐलान किया. वहीं इस योजना को दिल्ली में करीब एक साल तक चला चुकी केजरीवाल सरकार की 'दिल्ली की योगाशाला' में निःशुल्क योगा क्लासेज बंद है. यह निःशुल्क योगा क्लासेस दोबारा कब से शुरू होंगी, इस पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

हालांकि, पिछले दिनों विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नए वित्त वर्ष में पहले की तरह दिल्ली के पार्कों में योगा क्लासेज शुरू हो जाएंगी. नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है और अभी तक इसको लेकर कोई पहल नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत का कहना है बजट में इस योजना के लिए फंड का प्रावधान है, इसलिए यह जल्द दोबारा शुरू होंगी.

उधर, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि फ्री योगा क्लासेज को लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता एवं योगा प्रशिक्षकों को गुमराह किया है. आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना प्रशासनिक और आर्थिक स्वीकृति के दिल्ली में फ्री योगा क्लासेज चलाने की योजना की घोषणा की थी. जब उस पर प्रशासनिक आपत्ति हुई तो आपत्ति का निराकरण करने के स्थान पर गत वर्ष नगर निगम चुनाव के बीच विवाद को बढ़ते देखते हुए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना करके अरविंद केजरीवाल ने निजी साधनों से योगा टीचर्स को तनख्वाह के चेक बांटे थे. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना की आपत्ति के बाद से योगा क्लासेस बंद हो गई, जो अभी भी बंद है.

दिसंबर 2021 में शुरू हुई थी दिल्ली की योगशाला: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की योगशाला नाम से योजना दिसंबर 2021 में शुरू किया गया था. इसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 25 से ज्यादा लोग इकट्ठे होकर अगर दिल्ली सरकार को मिस्ड कॉल करें तो दिल्ली सरकार एक योग प्रशिक्षक को भेजती थी और उनको प्रतिदिन फ्री में योगा करवाती थी. इसके बाद दिल्ली में करीब 590 स्थानों पर रोजाना योग की क्लासेज चलाई जाती थी. इसमें करीब 17,000 लोग रोजाना आते थे.

यह भी पढ़ें-Delhi CM VS Assam CM: केजरीवाल बोले- हेमंत बिस्वा सरमा को असम की जनता से संस्कृति सीखनी चाहिए

11 महीने बाद फंड की कमी आई आड़े: पिछले साल नवंबर में जब योगा शिक्षकों को देने के लिए फंड की कमी आई तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने निजी क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता देने की अपील की. उसके बाद कुछ दिनों तक योगा क्लासेज चली, लेकिन फरवरी से दोबारा योगा क्लासेज पूरी तरह बंद हो गई. दिल्ली की योगशाला अब दोबारा कब शुरू होगी, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़ें-CM Di Yogshala: पंजाब में 'सीएम दी योगशाला' मुहिम शुरू, CM मान ने स्वस्थ और खुशहाल पंजाब का दिया नारा

Last Updated : Apr 4, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.