नई दिल्ली: दिल्ली में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा तमाम बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार शहर को साफ-सुथरा सबसे सुंदर शहर बनाने का दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के यह बस डिपो सरकार के उन दावों की पोल खोल रहा है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर बस डिपो की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कई बार यहां की समस्या को दिखाया गया है. बावजूद उसके संबंधित विभाग के अफसर को यहां की समस्या दिखती ही नहीं है.
![खानपुर बस डिपो की हालत बद से बदतर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-vis-byte-delhikhanpurbusdip-dl10018_03042023172046_0304f_1680522646_854.jpg)
सड़क किनारे कूड़े का अंबार: कई बार यहां पर गुजरने वाले राहगीर कीचड़ की वजह से फिसल भी जाते हैं. तस्वीर खानपुर बस डिपो की है. इस डिपो से दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लिए बस चलती है. पास में ही एक बस स्टैंड भी है. बस डिपो पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पानी भरा हुआ है. इसी पानी में मच्छर भी पनप रहा हैं. यह पानी बीते कई दिनों से यहां पर भरा हुआ है. इसके साथ ही बस डिपो के सामने मुख्य सड़क के किनारे दिल्ली नगर निगम का कूड़ा घर भी है, जहां पर कूड़े का पहाड़ बना हुआ है. थोड़ी सी बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है. सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है और यही सड़कों का पानी बस डिपो के अंदर भी भर जाता है.
![खानपुर बस डिपो की हालत बद से बदतर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-vis-byte-delhikhanpurbusdip-dl10018_03042023172046_0304f_1680522646_647.jpg)
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लगे जय श्री राम के नारे, वायरल वीडियो पर DMRC ने कही ये बात
कूड़े से बढ़ी लोगों की परेशानी: राहगीरों ने बताया कि यह समस्या कोई आज की नहीं है. बीते कई सालों से इस समस्या को देख रहे हैं. वैसे तो दिल्ली सरकार कहती है कि हमारे बस स्टॉप काफी अच्छे हैं, लेकिन खानपुर का बस डिपो आप खुद जाकर देख सकते हैं कि यहां की हालत क्या है. यहां पर एक मिनट भी व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता है. स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की. बावजूद उसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा