ETV Bharat / state

26 जनवरी को दिल्ली में रहेगी पूर्ण शराबबंदी, सरकार ने जारी किया आदेश

26 जनवरी को दिल्ली में पूर्ण शराबबंदी रहेगी. इसके मद्देनजर सरकार ने आदेश भी जारी किए हैं. नए आदेश के मुताबिक राजधानी में पहली बार गणतंत्र दिवस के दिन बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

26 जनवरी को दिल्ली में रहेगी पूर्ण शराबबंदी
26 जनवरी को दिल्ली में रहेगी पूर्ण शराबबंदी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्ण शराबबंदी का एलान किया है. इससे पहले ड्राई डे के दिन केवल शराब ठेकों में शराब बिक्री नहीं की जाती थी. जबकि दिल्ली के अन्य पब, बार और रेस्तरां में शराब परोसी जाती थी. लेकिन इस बार पूरी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी. आबकारी विभाग की तरफ से 31 मार्च 2023 तक के ड्राई डे की सूची जारी की गई है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे. सरकार हर तीन महीने बाद ड्राई डे की सूची जारी करती है.

पुरानी एक्साइज पॉलिसी के तहत अबकारी विभाग की तरफ से ड्राई डे की सूची जारी की गई है. इसके अनुसार, दिल्ली में 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच 6 दिन शराब पर बैन रहेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा ही 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महा शिवरात्रि और 30 मार्च को रामनवमी के दिन भी दिल्ली के ठेके बंद रहेंगे.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

गौरतलब है कि देश में राष्ट्रीय पर्व और अलग-अलग त्योहारों के अवसर पर ड्राई-डे (शराबबंदी) घोषित होता है. ड्राई-डे के तहत 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहती हैं. सभी प्रदेशों में वहां की आबकारी नीति के मुताबिक से अलग-अलग ड्राई डे घोषित किया जाता है. राज्यों की संस्कृति और परंपरा से जुड़े पर्वों एवं त्योहारों के अनुसार ड्राई-डे होता है. दिल्ली सरकार हर वर्ष ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है. ड्राई-डे के दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन रहता है. अगर किसी ठेके में शराब बिकती मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होती है.

ये भी पढ़े: Rift in WFI : ओवरसाइट कमेटी गठन के बाद कुश्ती महासंघ में दरार : सूत्र

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्ण शराबबंदी का एलान किया है. इससे पहले ड्राई डे के दिन केवल शराब ठेकों में शराब बिक्री नहीं की जाती थी. जबकि दिल्ली के अन्य पब, बार और रेस्तरां में शराब परोसी जाती थी. लेकिन इस बार पूरी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी. आबकारी विभाग की तरफ से 31 मार्च 2023 तक के ड्राई डे की सूची जारी की गई है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे. सरकार हर तीन महीने बाद ड्राई डे की सूची जारी करती है.

पुरानी एक्साइज पॉलिसी के तहत अबकारी विभाग की तरफ से ड्राई डे की सूची जारी की गई है. इसके अनुसार, दिल्ली में 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच 6 दिन शराब पर बैन रहेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा ही 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महा शिवरात्रि और 30 मार्च को रामनवमी के दिन भी दिल्ली के ठेके बंद रहेंगे.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

गौरतलब है कि देश में राष्ट्रीय पर्व और अलग-अलग त्योहारों के अवसर पर ड्राई-डे (शराबबंदी) घोषित होता है. ड्राई-डे के तहत 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहती हैं. सभी प्रदेशों में वहां की आबकारी नीति के मुताबिक से अलग-अलग ड्राई डे घोषित किया जाता है. राज्यों की संस्कृति और परंपरा से जुड़े पर्वों एवं त्योहारों के अनुसार ड्राई-डे होता है. दिल्ली सरकार हर वर्ष ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है. ड्राई-डे के दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन रहता है. अगर किसी ठेके में शराब बिकती मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होती है.

ये भी पढ़े: Rift in WFI : ओवरसाइट कमेटी गठन के बाद कुश्ती महासंघ में दरार : सूत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.