नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व नेता शेहला राशिद के खिलाफ वकील आलोक अलख श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आलोक अलख श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि शेहला ने अपने ट्वीट्स के जरिये भारतीय सेना पर निराधार आरोप लगाए हैं. आलोक अलख श्रीवास्तव ने शेहला राशिद के खिलाफ देशद्रोह और समुदाय के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
![Complaint filed against former JNU student Shehla Rashid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-complaintshehla-01-dl10008_19082019120130_1908f_1566196290_889.jpg)
18 अगस्त को किया था ट्वीट्स
शेहला राशिद के 18 अगस्त के ट्वीट्स को वकील आलोक अलख श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में आधार बनाया है. शेहला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153, 153 ए, 504, 505 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.