नई दिल्ली: जालसाजी से लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना बेहद आवश्यक है. इस मकसद से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी वेबसाइट बनाई है, जिसके जरिए उसका मकसद लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ ही आर्थिक अपराध शाखा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी अब इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया.
पुलिस के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा जालसाजी के मामले को लेकर काम करती है. उनकी टीम जहां एक तरफ अपराधियों को पकड़ती है. साथ ही लोगों को इस तरह की जालसाजी से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने का भी काम करती है. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी वेबसाइट बनाई है. जिस पर जाकर लोग जालसाजी से बचने के उपाय जान सकते हैं. कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय स्थित विमर्श कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर अपराध शाखा के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त डॉ. ओपी मिश्रा भी मौजूद थे.
जानिए कैसे जालसाज करते हैं ठगी
आर्थिक अपराध शाखा की वेबसाइट पर यह बताया गया है कि किस-किस तरीके से अभी के समय में जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं. इनमें लैंड पूलिंग पॉलिसी, मल्टी लेवल मार्केटिंग, इंश्योरेंस पॉलिसी, सरकारी एजेंसियों के नाम पर होने वाली ठगी, शेयर स्टॉक, बैंक फ्रॉड आदि शामिल हैं. इसके साथ ही बिल्डरों द्वारा की जाने वाली ठगी के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई है. पुलिस द्वारा सुलझाए गए ऐसे मामलों की जानकारी भी वेबसाइट पर मौजूद है.