ETV Bharat / state

दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल - today weather of delhi

Coldest Morning of Season In Delhi: दिल्ली में गुरुवार सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

Coldest morning of season recorded in Delhi
Coldest morning of season recorded in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में कोहरा भी और बढ़ेगा, जिससे विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा और लोगों को गाड़ियां अधिक सतर्क होकर चलानी होगी.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में गुरुवार को इस ठंड के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में पांचवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया प्रदूषण का स्तर, जानें कब मिलेगी राहत

वहीं, लोगों को प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों तक हवा की मद्धम गति के कारण लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि इसके बाद 26 नवंबर से हवा की गति में तेजी आने के आसार हैं, जिससे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होगा. वहीं अनुमान यह भी है कि 27 नवंबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे और ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें-ग्रैप 4 लागू होने पर दिल्ली में सीएनजी और बीएस 6 बसों को ही मिलेगी एंट्री, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में कोहरा भी और बढ़ेगा, जिससे विजिबिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा और लोगों को गाड़ियां अधिक सतर्क होकर चलानी होगी.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में गुरुवार को इस ठंड के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में पांचवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया प्रदूषण का स्तर, जानें कब मिलेगी राहत

वहीं, लोगों को प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों तक हवा की मद्धम गति के कारण लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि इसके बाद 26 नवंबर से हवा की गति में तेजी आने के आसार हैं, जिससे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होगा. वहीं अनुमान यह भी है कि 27 नवंबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे और ठंड बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें-ग्रैप 4 लागू होने पर दिल्ली में सीएनजी और बीएस 6 बसों को ही मिलेगी एंट्री, नोटिफिकेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.