नई दिल्ली: राजधानी समेत देश के कई राज्यों में मौसम का रुख बदल रहा है. कुछ राज्यों में तेज बारिश का असर दिख रहा है तो कहीं बर्फबारी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, जिससे तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी. सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं ह्यूमिडिटी 78 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश के कारण मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है. हालांकि यह भी कहा गया है कि इस बार दिल्ली में ठंड अचानक से नहीं बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें-IITF 2023: दिल्ली के ट्रेड फेयर में पहुंचे एक लाख 50 हजार लोग, टूटे सारे रेकॉर्ड
मौसम विभाग का कहना है कि यदि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश होती है तो मौसम बड़ा बदलाव नजर आ सकता है. इससे ठंड बढ़ेगी और लोगों को बीमारियों से सतर्क होने की जरूरत होगी. वहीं प्रदूषण की बात करें तो यह भी कभी 'बेहद खराब' तो कभी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. लेकिन इससे सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो काम के सिलसिले में अपना ज्यादातर वक्त घर से बाहर बिताते हैं.
यह भी पढ़ें-राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करने के लिए AAP ने लॉन्च किया 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज'